Viral Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के एक से बढ़कर एक नए-नए वीडियो ट्रेंड हो रहे है। जिनमें कई वीडियो बहुत ज्यादा हास्यप्रद होते है तो वहीं कुछ आश्चर्यचकित कर देते है। ऐसे ही एक शादी वाले घर में संगीत की रस्म का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की म्यूजिक सिस्टम में बज रहे गाने पर डांस कर रही थी, तभी वह अचानक से गिर जाती है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है। यह वीडियो एक मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया है।
यहांं देखें वीडियो….
#Meerut में शादी के घर में हल्दी रस्म के दौरान डांस करती युवती की मौत, सोचिये जीवन और मौत के बिच की कितनी दूरी हैं ❓और किस भाग दौड़ में हम लगे हैं❓ इसलिए जी भर के बिना टेंशन के जियें क्योंकि जो पल आप जी रहे हैँ वही जीवन हैं अगले पल का कुछ पता नही। #UPDATE pic.twitter.com/02ObI4VOEz
— 🇮🇳 ςђสŇdสŇ RคᎥ 🇮🇳 (@chandanmedia) April 28, 2024
- यह भी पढ़ें: Ganga Nadi Viral Video : भाई ने छलनी में रोक दिया पानी, Video देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ में अहमद नगर इलाके में एक घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। अचानक दुल्हन की बहन की मौत से शादी की खुशियां मौत के मातम में बदल गई। बहन की हल्दी के प्रोग्राम में डांस करते-करते छोटी बहन रिमशा जमीन पर गिर गई और गिरते ही उसकी मौत हो गई। परिजन और रिश्तेदार लड़की को लेकर हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टर्स ने रिमशा को मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने रिमशा का अंतिम संस्कार कर दिया है।
शादी के घर में कुछ ही मिनटों में गम का माहौल बन गया। इसके बाद गाजे-बाजे के बजाय परिवार वाले मिलकर निकाह की रस्म अदायगी कर रहे हैं। रिमशा के परिजनों ने इस घटना पर मीडिया से बात करने से मना कर दिया। बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं, जब अचानक किसी शादी समारोह में किसी जान गई हो। पिछले कुछ समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇