Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Trending Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स की मोबाइल के चक्कर में जान जाते-जाते बच जाती है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो (Youtube Viral Video) में देख सकते है कि कैसे युवक की गर्दन बस लिफ्ट में फंसकर कटने ही वाली थी, लेकिन युवक पल भर में अपनी जान बचा लेता है। इसेे अच्छी किस्मत (Good Luck) ही कहेंगे, क्योंकि इतने कम समय में डिसीजन लेकर जान बचाना वाकई नामुमकिन सा था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिरी सेकेंड में शख्स अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करता है और अपनी जान बचाने में सफल हो जाता है। वीडियो रूस के एक अपार्टमेंट का बताया जा रहा है। दरअसल, लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और शख्स उसमें से बाहर निकलने लगता है। हालांकि, लिफ्ट फ्लोर पर न रुककर अचानक तेजी से ऊपर बढ़ने लगती है।
शख्स लिफ्ट और फ्लोर के बीच फंस ही चुका होता है और शख्स की गर्दन लिफ्ट से कटने ही वाली होती है। तभी तेजी से शख्स खुद को किसी तरह पीछे की तरफ खींच लेता है।
देखें वीडियो-