Viral Video : कई बार तो जुगाड़ (Desi Jugad) से कई ऐसे काम भी हो जाते हैं जो तकनीक के जरिए भी नहीं किए जा सकते। कभी-कभी इन लोगों का जुगाड़ देखकर तो लोग माथा भी पकड़ लेते हैं कि आखिर यह संभव कैसे हुआ। इसी तरह के देसी जुगाड़ से जुड़ी वीडियो (Jugad ka Video) की हम एक सीरीज लेकर आ रहे हैं। हम आपको रोज जुगाड़ टेक्नोलॉजी (Desi Jugad) पर बेस्ड वीडियो दिखाएंगे। यह आपको हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
भारत में जुगाड़ टेक्नोलॉजी की कमी नहीं है हमको यहां समय-समय पर तरह-तरह की अजीब सी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है और जुगाड़ करने में भारत दुनिया में पहले नंबर पर आता है। आज के इस वायरल वीडियो में मजदूरों के हर काम में मेहनत दिख रही है। यहां पर ईंट उठाकर ऊपर चढ़ाने से लेकर ईंटो को जोड़कर दीवार बनाने के लिए मसाला तैयार करना और भी ऐसे तमाम काम होते हैं, जिसे करना में पसीने छूट जाते हैं। पर जब जुगाड़ लगता है, तो बड़े-बड़े टास्क भी पलक झपकते पूरे हो जाते है। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूर दीवार खड़ी करते मिस्त्री की मदद करते नजर आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शानदार तरीका अपनाया है, जिसे देखने के बाद आपको मजदूरों का महत्व समझ आ जाएगा।
मजदूरों ने लगाया तगड़ा दिमाग
यहां देखा जा सकता है कि तीन मजदूर एक मिस्त्री के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने शानदार तरीका अपनाया है। पटरी-बल्ली की मदद से लेबर्स ने दो झूले तैयार किए है। जिसमें से ऊपर वाले पर मिस्त्री बैठा दिखाई दे रहा है, जिसे नीचे वाले झूले पर बैठा मजदूर, ईंट और मसाला पकड़ा रहा है। पीछे से दो लेबर खड़े होकर पटरी को ऊपर-नीचे खींचते नजर आ रहे हैं। इससे काम चुटकियों में हो जा रहा है।
यहां देखें वीडियो…..
https://twitter.com/TansuYegen/status/1676963441331044352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1676963441331044352%7Ctwgr%5E7cc7e77ace907ef92545a2cebcd0e66d43df8ad2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Flife-hacks%2Ffour-workers-fixing-bricks-while-building-house-using-desi-jugaad-people-considered-their-idea-flop-watch-viral-video%2Farticleshow%2F101568956.cms
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com