Viral Video: जब गाय और बछिया ने मजे लेकर खाए गोलगप्पे, ठेला देख खुद को रोक नहीं पाईं मां-बेटी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Gay n Khaye Golgappe

Cow And Calf Eating Golgappa: शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने कभी गोलगप्पों या पानीपुरी का स्वाद न चखा हो। यह सामने हो तो शायद ही कोई इन्हें खाने का मोह संवरण कर पाए। खासकर महिलाओं की तो यह कमजोरी माने जाते हैं। वैसे गोलगप्पे होते ही ऐसी चीज है कि इन्हें देखकर हर किसी के मुंह में पानी आ ही जाता है। हालांकि अभी तक यह नहीं देखा या सुना था कि इंसान तो इंसान कोई पशु भी इन गोलगप्पों का खासा शौकीन हो सकता है। लेकिन, इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस बात को हकीकत साबित कर दिया है।

जी हां, इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक चटोरी गाय और उसकी बछिया (मां-बेटी) मजे से गोलगप्पों का लुफ्त उठाती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर झारखंड राज्य के एक डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने शेयर किया है। इसका कैप्शन भी उन्होंने बहुत ही शानदार दिया है। उन्होंने लिखा है… मां-बेटी साथ हो और गोलगप्पे की दुकान हो… फिर कहना ही क्या। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही लोग इसे रिट्विट भी कर रहे हैं वहीं जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

क्या है इस वायरल वीडियो में

वायरल हो रहे वीडियो में गाय और उसकी बछिया एक गोलगप्पे के ठेले के पास खड़े होकर गप-गप गोलगप्पे का मजा उठा रही हैं। यह वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है। जहां एक ठेलेवाला इन दोनों को एक-एक कर गोलगप्पे बना-बना कर खिलाता दिखाई दे रहा है। वहीं चटखारे ले-लेकर गाय बछिया पानीपुरी का आनंद ले रही हैं। लोग बड़े कौतूहल के साथ यह नजारा देख रहे हैं।

रोचक है सोशल मीडिया का संसार

सोशल मीडिया का संसार वाकई बेहद रोचक और दिलचस्प है। इस पर रोजाना ऐसे-ऐसे विडियोज आते रहते हैं जो बेहद दिलचस्प और मजेदार होते हैं। कई नजारे तो ऐसे भी देखने को मिल जाते हैं जिनके बारे में लोग कल्पना तक भी नहीं कर सकते। वहीं कई वीडियो बेहद ज्ञानवर्धक और प्रेरक भी होते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो इन्हीं में से कुछ वीडियो के सहारे निराशा की गर्त से बाहर आए और फिर प्रेरणा लेकर सफलता की सीढ़ियों पर काफी आगे बढ़ चुके हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News