Viral News: अरे वाह! प्‍यार की निशानियां बेचकर ही करोड़पति बन गई एक्‍स-गर्लफ्रेंड, 1.3 करोड़ में नीलाम हुई एलन मस्‍क की प्राइवेट फोटोज

By
Last updated:
Elon Musk's photo with ex-girlfriend sold for Rs 1.3 crore
Image:google image

Elon Musk’s photo with ex-girlfriend sold for Rs 1.3 crore: दुनिया के सबसे दौलतमंद और स्‍पेसएक्‍स, टेस्‍ला जैसी कंपनियों के मालिक (Owners of company SpaceX, Tesla) एलन मस्‍क (Elon Musk) खुद तो काफी कीमती है, लेकिन उनकी तस्‍वीरें भी उनकी तरह कीमती है। उनकी एक्‍स-गर्लफेंड ने हाल ही में उनकी प्‍यार की निशानियों को 27 साल बाद नीलाम किया तो उन्‍हें 1.3 करोड़ की कमाई हो गई। ये एलन मस्क की ऐसी तस्वीरें है जो आज तक दुनिया के सामने नहीं आई थी। बोस्टन में इन तस्वीरों की नीलामी हुई।

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, बोस्टन स्थित आरआर ऑक्शन ने कहा कि जेनिफर ने ये फोटो गिफ्ट के तौर पर रखी थी। मस्क और जेनिफर ने 1994 और 1995 के बीच डेट किया था जब वे दोनों पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे। मस्क के कैलिफोर्निया चले जाने के बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

Elon Musk's photo with ex-girlfriend sold for Rs 1.3 crore
Image:google image

जन्‍‍मदिन कार्ड 14 लाख में बिका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलामी में एक छोटे से पन्ना पत्थर के साथ एक सोने का हार था जिसे मस्क ने जेनिफर को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट में दिया था। यह हार 51,000 डॉलर (40 लाख रुपये से ज्यादा) में बिका। अगला जन्मदिन कार्ड था, जिस पर मस्क ने हस्ताक्षर किए थे। इसे करीब 17,000 डॉलर (करीब 14 लाख रुपये) में बेचा गया है। 18 तस्वीरें भी व्यक्तिगत रूप से बेची गईं और उनमें से एक में जेनिफर और मस्क अन्य चार लोगों के साथ पोज दे रहे हैं और $ 1,765 (लगभग 1.40 लाख) में बिका।

Elon Musk's photo with ex-girlfriend sold for Rs 1.3 crore
Image:google image

बेटे को पढ़ाने बेची तस्‍वीरें…

कहा जा रहा है कि एलन मस्क की एक पूर्व प्रेमिका ने अपने बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए मस्क के साथ अपनी तस्वीरों को नीलाम करने का फैसला किया। इन फोटोज को ऑक्‍शन हाउस rr auction की वेबसाइट पर डाला गया था। इन फोटोज के लिए बोली 15 सितंबर तक लगी।

News Source : News18

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News