Viral Marksheet : बेटे ने कर दी पिता की 10वीं की मार्कशीट वायरल, रिजल्ट देख हक्‍के-बक्‍के रह गए लोग….

By
On:

Viral Marksheet : जब से बच्‍चा स्‍कूल जाने लगता है, तब से ही माता-पिता उनके अच्‍छे भविष्‍य के लिए उनको पढ़ाई का बोलते रहते है। ताकि बच्‍चा बड़ा होकर कुछ अच्‍छा बनके दिखाए। लेकिन कुछ बच्‍चे इतने शरारती होते है कि उन्‍हें किसी बात का कुछ असर ही नहीं होता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें पिता जी अपने बेटे को बार-बार पास होने का बोलते थे। वहीं बच्‍चा इतना शरारती कि पिताजी की 10वीं की मार्कशीट मिलते ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फिर आगे वो कुछ ऐसा बोलता है, जिसे सुन हंसी रोकना मुश्किल हो जएगा।

यहां देखें मार्कशीट…. (Viral Marksheet)

बेटे ने कर दी पिता की मार्कशीट वायरल

इस वीडियो सोशल मीहिडया के X हैंडल @desi_bhayo88 से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में मार्कशीट और मीम्स देखने के साथ-साथ एक लड़के की आवाज भी सुनी जा सकती है। वह बता रहा है कि दोस्तों हमारे पिताजी हमको बहुत चिल्लाते थे कि पास हो जाओ, पास हो जाओ… और ये देखिए, 10वीं में जितने भी विषय हैं सबमें फेल हो गए थे।

इस वीडियो के वायरल होते हि अब तक 3 लाख 87 हजार व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स ने जबरदस्‍त कमेंट भी किए हैं। एक भाई साहब लिखते हैं- इसलिए तो तुझे बोल रहे हैं कि पास हो जाओ। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने भी अपने पापा की मार्कशीट देखी है। जबकि अन्य यूजर इस क्लिप को देखकर हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment