Viral Love Story: कहते है ना प्यार किसी से भी कहीं भी हो जाता है, वह ना तो धन दौलत देखता है ना ही उम्र और शक्ल, ये तो बस हो जाता है। ऐसा ही एक मोहब्बत का किस्सा सामने आया है। यहां पर एक 55 साल के नौकर को 22 साल की लड़की दिल दे बैठती हैं। इसके बाद दोनों शादी कर लेते हैं। दोनों की पूरी लव स्टोरी का किस्सा भी अनेाखा है। इनकी ये जोड़ी अब इंटरनेट पर धूम मचा रही है। चलिए बताते है कैसी रही इनकी लव स्टोरी…
रिपोर्टस के मुताबित ये जोड़ी पाकिस्तान की है। पाकिस्तान में रहने वाले 55 साल के बेरोजगार रफीक और 22 साल की आलिया की मुलाकात कुछ यू हुई। एक यूट्यूब चैनल पर दोनों ने अपनी लवस्टोरी शेयर की है। रफीक ने बताया कि एक शेयरिंग रिक्शा पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी। जब ये रिक्शा पर बैठी तो एक लड़का इन्हें घूर रहा था। मैंने उसे डांटा और फिर उसे मारा भी। इसके बाद उसे रिक्शे से उतार दिया। हम दोनों फिर रिक्शे पर बैठ गए। लेकिन ये मेरी तरफ गुस्से से देख रही थी। मुझे लगा कि ये मुझे थैक्यू बोलेंगी। लेकिन इसके बदले मुझे थप्पड़ मिला। आलिया बताती हैं कि ये भी मेरी तरफ घूरे जा रहे थे। मुझे अच्छा नहीं लग रहा था जिसके बाद मैंने इन्हे थप्पड़ मार दिया।
कई बार हुई बेज्जती
एशियानेट न्यूज के अनुसार रफीक बताते हैं कि उस वक्त मैंने कुछ नहीं बोला। लेकिन बुरा लग रहा था। जब ये रिक्शे से उतरी तो मैंने इनका पीछा किया और इनके घर को देखा। अगले दिन मैं वहां गया तो दरवाजा आलिया ने खोला। मुझे देखकर फिर ये आग बबूला हो गईं। भला-बुरा सुनने के बाद मैं फिर वापस आ गया। दो दिन तक मैं वहां जाता रहा इस उम्मीद में की ये थप्पड़ की माफी मांगेंगी। आलिया कहती हैं कि तब मुझे यहीं गुंडे लगते थे। चौथे दिन जब मैं वहां गया तो आलिया ने पूछा क्या बात है तुम यहां क्यों रोज-रोज आ रहे हो। तब मैंने कहा कि मैं गरीब इंसान हूं और नौकरी की ख्वाहिश रखता हूं। जिस पर आलिया ने कहा कि आपने पहले क्यों नहीं बताया। इसके बाद उसने कहा कि मम्मी-पापा से बात करती हूं।
मिल गई कुक की नौकरी
एशियानेट न्यूज के अनुसार अगले दिन जब मैं वहां पहुंचा तो आलिया ने पूछा कि क्या-क्या कर लेते हो। मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं, लेकिन हांडी अच्छी बना लेता हूं घर का सारा काम कर लेता हूं। जिसपर उन्होंने अपने यहां खाना बनाने के लिए रख लिया। मैंने हांडी चिकन बनाकर जब दिया तो आलिया को यह काफी पसंद आया। आलिया कहती हैं कि इनके हाथों का खाना खाकर मुझे इनसे प्यार हो गया। बेहतरीन खाना बनाते हैं।
- Also Read: Bike Stunt viral Video: छोटा पैकेज बड़ा धमाका! छोटे बच्चों की स्टंटबाजी देख उड़ जाएंगे होश
खाना इतना भाया कि कर लिया निकाह
उम्र के फासले और अमीरी गरीबी का भेद मिटाते हुए दोनों ने निकाह लिया। दोनों कहते हैं कि सारी उम्र साथ रहेंगे। रफीक बहुत अच्छा गाते भी हैं, हालांकि शादी के बाद भी वहीं खाना बनाते हैं। आलिया कहती हैं कि इनके हाथों का खाना खाने के बाद कुछ अच्छा ही नहीं लगता अगर ये मुझे छोड़ देते हैं तो बहुत मुश्किल होगी।
वायरल हुई लवस्टोरी
सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं साथ रहने की दुआ कर रहे हैं तो कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सब पैसों का खेल है। एक ने लिखा, कैसा जमाना आ गया है सब लड़की बूढ़े को ही प्यार कर रही हैं। तो एक ने जोड़ी को देखकर लिखा, मौज करो अंकल जी।
- Also Read:Maruti Best selling car: जमकर बिक रही मारूति की ये सस्ती और छोटी कार डिमांड भी 10 गुना बढ़ी
News Source: hindi.asianetnews.com