Viral jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
मैंने पायल है छनकाई
तू क्यों नहीं आया हरजाई
अरे यार रात के 12 बजे
पायल छनकाओगी तो
हरजाई डर जाएगा ना…
मिंटू: यार तूने बहुत छोटे बाल कटवाए
चिंटू: हां यार
हज्जाम के पास 3 खुल्ले नहीं थे
तो मैं बोला 3 के और बाल काट दे…
पति: क्यों मार रही हो बच्चों को
पत्नी: मैंने कहा पढ़ ले अच्छे से
तो अच्छी बीवी मिलेगी
तो कहता है:
पापा भी तो पढ़े लिखे हैं
फिर उन्हें अच्छी बीवी क्यों नहीं मिली?
अब पापा टेंशन में
कि बेटे की तारीफ करें या बीबी का साथ दें…
बैंक वाले भी
बड़े गजब के होते हैं
सबको होम लोन देते हैं
और खुद की ब्रांच
किराए की बिल्डिंग में चलाते हैं
जनसेवा ही परम सेवा…
टीचर: कछुए और खरगोश की कहानी से
तुम्हें क्या सीख मिलती है
बच्चा: यही की रेस भले ही हार जाओ
पर नींद पूरी होनी चाहिए…
अगर दोस्त आपका दुख दर्द सुनकर
चला गया हो तो
उसे गद्दार नहीं समझना चाहिए
हो सकता है
वो ग्लास और बोतल लेने गया हो…
पत्नी: आपने मुझ में
क्या देखकर शादी की
पति: कुछ नहीं
बचपन से बड़े पंगे लेने का शौक था…
खुले विचारों की महिलाओं को
बोल्ड कहा जाता है
और खुले विचारों के पुरुषों को
ठरकी
बेचारे…
वो बोली मैं तुम्हें छोड़ दूंगी
मैं भी बोल दिया…
इसकी कोई जरूरत नहीं है
मेरे पास बाइक है
मैं खुद चला जाऊंगा
क्यों किसी का एहसान लूं…
छोटी-छोटी चीज
अक्सर तकलीफ देती है
जैसे आप पहाड़ पर बैठ सकते हैं
लेकिन सुई पर नहीं…
- Read Also : PM Kisan : पांच अक्टूबर को मिलेगी पीएम किसान की 18वीं किस्त, मंत्री अमित शाह बोले- 10 हजार करेंगे
- Read Also : Atulya Bharat Digital Portal : सैर-सपाटे का है प्लान तो विजिट करें यह साइट, मिलेगी हर जानकारी और मदद
- Read Also : battalion black bullet : बटालियन ब्लैक कलर में दीवाना बना रही रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
- Read Also : Industry Conclave MP : एमपी में 23181 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव, 27 हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार
- Read Also : Anjali Arora Viral Video : अब गोविंदा की फिल्म के गाने पर अंजली अरोड़ा ने मचाई धूम
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com