Viral Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
एक मम्मी अपने बच्चे को डांटते हुए बोली
तुम लोग मेरा कहना नहीं मानते हो
तुम लोग खुश तो मैं भी खुश और मुझे क्या चाहिए!
बच्चा बोला: नहीं मम्मी आपको तो चाहिए
सुंदर काया
पर्स में माया
और एक ही आवाज में पापा जी बोले- मैडम जी मैं आया…
दे थप्पड़, दे थप्पड़…
टीचर: हिंदी को हम मातृभाषा क्यों कहते हैं?
पितृ भाषा क्यों नहीं कहते हैं??
छात्र: क्योंकि माताजी ने पिताजी को कभी बोलने का मौका ही नहीं दिया…
एक नेता दुकान में गया
और बोला: यह बंदर की फोटो कितने की है
दुकानदार चुप…
नेता फिर बोला- यह बंदर की फोटो कितने की है
दुकानदार फिर भी चुप
नेता फिर चिल्ला कर बोला
सुनाई नहीं देता है क्या
यह बंदर की फोटो कितने की है
दुकानदार बोला: नेताजी यह आईना है…
दादा: बेटा अंदर से जरा मेरी बत्तीसी लेकर आ
पोता: पर अभी तो खाना नहीं बना
दादा: अरे खाना को मार गोली
सामने वाली पड़ोसन को स्माइल देनी है…
कहावत में फेर बदल…
रामचंद्र कह गए सिया से,
ऐसा कलयुग आएगा।
दोनों तरफ से मैसेज होंगे,
मिलने कोई नहीं आएगा…
पत्नी: आज तुम्हारी मां ने मेरा फिर से अपमान किया
पति: ऐसे कैसे हो सकता है
वह तो चार धाम की यात्रा के लिए गई है
पत्नी: मैं जानती हूं पर आज उनका खत तुम्हारे नाम का मिला उसे मैंने पढ़ा
पति: उसमें ऐसा क्या लिखा था?
पत्नी: खत के अंत में उन्होंने लिखा था मेरी प्यारी बहू जब तुम यह खत पढ़ लो तो मेरे बेटे को देना ना भूलना…
घोर अपमान…
पति-पत्नी की परिभाषा:-
पत्नी तो कूलर की तरह होती है
जिसमें ठंड कम और आवाज ज्यादा होती है
और तो और उसमें रिमोट भी नहीं होता है…
पति एसी की तरह होते हैं
जो बाहर चाहे जितना शोर कर ले
पर अंदर शांत और ठंडा रहते हैं
और हां रिमोट भी होता है…
पति-पत्नी आपस में झगड़ा कर रहे थे
पति-चुप रहो…
पत्नी-तुम चुप रहो…
मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती
पति: खबरदार जो लड़ाई-झगड़े के बीच में कोई खुशी की बात की तो…
चिंटू की टांगे नीली पड़ गई…
डॉक्टर: जहर फैल गया है टांगे काटनी पड़ेगी, टांगे काट कर नकली टांगे लगा दी गई
2 दिन बाद नकली टांग भी नीली पड़ गई,
डॉक्टर: अब समझ में आया
जींस का कलर है..
एक पार्टी में पति को
एक सुंदर लड़की से
हंस-हंसकर बात करते देख
पत्नी उनके पास आई और बोली
घर चलकर मैं चोट पर दवाई लगा दूंगी…
पति: पर मुझे चोट कहां लगी है
पत्नी: अभी हम घर कहां पहुंचे हैं…
- Read Also : Cyber Tehsil MP : अब नहीं काटना पड़ता चक्कर, घर बैठे मिल रहे नामांतरण आदेश
- Read Also : Education News : अब किसी भी डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे पॉलीटेक्निक के छात्र
- Read Also : Soyabeen Ka Naya MSP : मप्र के प्रस्ताव को मंजूरी, अब इतना मिलेगा सोयाबीन का समर्थन मूल्य
- Read Also : Chara Cutter Machine : घंटों का काम मिनटों में करती है यह चारा कटर मशीन, सरकार देती है अनुदान
- Read Also : MP News : मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, अब बोर्ड करेगा दुग्ध संघों का संचालन
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com