Viral Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Viral Jokes)
बबलू- ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है।
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।
डबलू- वो कैसे?
बबलू- मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…।
पुलिस – दरवाजा खोलो, हम पुलिस वाले हैं।
पप्पू- क्या काम है?
पुलिस- हमें आप से कुछ बात करनी है।
पप्पू- तुम कितने लोग हो?
पुलिस- हम चार लोग हैं।
पप्पू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।
पिंटू- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए,
वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है।
वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो,
ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती।
पहला कैदी – तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
दूसरा कैदी – बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर
पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया।
पहला कैदी – वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी – वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें,
बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।
- Also Read : Optical Illusion IQ Test: 7 सेकंड के अंदर सपेरे के छिपे हुए सांप को ढूंढ़ लिया तो आप किसी जीनियस से कम नहीं
उसने कहा तुम्हारे लिए दुनिया छोड दूंगी ?
मैंने कहा, फिर रहेगी कहां समुंद्र में ?
पता नहीं क्यूं बलॉक कर दिया चुडैल ने ?
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com