Viral Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
मम्मी ने अगर काम बताया तो
उसे तुरंत नहीं करना चाहिए
हो सकता है थोड़ी देर
चिल्लाने के बाद
वह खुद ही कर लें…
थानेदार ने आदमी से पूछा
तुम्हारी ये जोरदार पिटाई किस टाइम हुई
आदमी बोला- उस समय जब मैं
अपनी पत्नी से बोल कि
ला तेरे हाथों की उंगलियां दबा देता हूं
उंगलियां दुखने लगी होगी
मुझे नचाते-नचाते…
एक आदमी बाबा जी के पास गया
और बोला- बाबा जी
मै पढ़ा लिखा हूं
पर मुझे नौकरी नहीं मिल रही है
बाबा जी ने पूछा
कहां तक पढ़े लिखे हो
आदमी बोला: BA
बाबा जी बोले: एक बार और BA कर लो
आदमी बोला: क्यों बाबा जी
बाबाजी बोले: एक बार और BA करने से
तुम्हारे दो बार BA हो जाएंगे
फिर तुम भी BABA (बाबा) बन जाओगे…
चिंटू गाड़ी चला कर जा रहा था
उसका एक गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया
पुलिस उसे पकड़ कर ले गई
और उसे कोर्ट में हाजिर किया गया
जज साहब ने पूछा: इतनी तेज गाड़ी क्यों चला रहे थे
चिंटू बोला- मैं धीरे गाड़ी चला रहा था
जज साहब बोले: इसका क्या सबूत है
चिंटू बोला- मैं अपनी पत्नी को लेने
ससुराल जा रहा था
जज साहब बोले- फिर तो तुम सही हो…
सोचा था वजन कम करूंगा
पर बीवी ने छोले-भटूरे बना लिए
अब छोले-भटूरे मेरी तरफ देख रहे थे
और मैं छोले-भटूरे की तरफ
थोड़ी देर बाद
छोले भटूरे का वजन कम हो गया…
Read Also : Very Funny Jokes : सोनू दवाई की दुकान पर गया और केमिस्ट से बोला – भैया मेरी मदद करोगे केमिस्ट…
Read Also : Funny Jokes : त्यौहार तो हम कुंवारे ही मनाते हैं… पढ़ें आज के वायरल जोक्स
Read Also : Jokes in Hindi : एक बार मैं बॉर्डर पर लड़ने चला गया… पढ़ें यह वायरल जोक्स…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com