Viral Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Viral Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Viral Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Viral Jokes)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Viral Jokes)
ग्राहक- वैसे आपके होटल में सफाई
बहुत ध्यान पूर्वक कि जाती हैं।
मैनेजर- धन्यवाद !
आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ।
ग्राहक- जैसे ही किसी ने होटल में घुसते ही मेरी
जेब की सफाई कर दी।
पति पूरी रात घर से गायब रहा और
सुबह-सुबह वापस लौटा
पत्नी ने गुस्से में कहा-
सुबह के 7 बज रहे हैं, अब किसलिए आए हो?
पति ने बेहद शांत स्वर में कहा-
पगली नाश्ता करने के लिए आया हूं।
- Also Read : General Knowledge : भारत में इस जगह पड़ती है सबसे ज्यादा सर्दी और गर्मी, ऐसे रहते हैं यहां के लोग
पति ने पत्नी से कहा- काश,
तुम शक्कर होती कभी तो तुम मीठा बोलती
पत्नी- तुम भी अदरक होते
कसम से जी भर कर कूटती।
डॉक्टर- चिंटू आपके एक्स-रे में आपकी
हड्डी टूटी दिख रही है
चिंटू- चलो भगवान का शुक्र है कि
एक्स-रे में ही हड्डी टूटी है,
अगर सच में टूट गई होती तो
मेरा काफी खर्चा हो जाता।
टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे?
छात्र- एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना बाकी सामान की तरह
स्टाफ रूम में रख देंगे।
पिता- बेटा जरा अपना मोबाइल देना
बेटा- 1 मिनट ऑन करके देता हूं।
वीडियो डिलीट…फोटोज़ डिलीट…मैसेजेस डिलीट
लीजिए पापा ऑन हो गया।
पापा: रहने दो, मुझे तो बस टाइम
जानना था, घड़ी देख ली।
- Also Read : Poco C65 : Poco का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी 256GB स्टोरेज
चिंटू- शादीशुदा लड़की और
शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
मिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और
मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) (Viral Jokes)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇