Viral Jokes: आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला, टीचर- छिपकली कौन है? पढ़ें मजेदार जोक्‍स…

By
On:
Viral Jokes: आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला, टीचर- छिपकली कौन है? पढ़ें मजेदार जोक्‍स...
Viral Jokes: आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला, टीचर- छिपकली कौन है? पढ़ें मजेदार जोक्‍स…

Viral Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। (Viral Jokes)

इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Funny Jokes
Funny Jokes

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Viral Jokes)

आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला
टीचर- छिपकली कौन है?
मोनू- छिपकली एक गरीब मगरमछ है,
जिसे बचपन में Born-Vita नहीं मिला और
वो कुपोषण का शिकार हो गई..।
उसके बाद से टीचर सदमें में है।

आधी रात को पुलिस ने चिंटू के घर का दरवाजा खटखटाया…
चिंटू- कौन है?
पुलिस- पुलिस।
चिंटू- क्या काम है?
पुलिस- दरवाजा खोलो, हमें कुछ बात करनी है।
चिंटू- तुम लोग कितने आदमी हो?
पुलिस- 4 हैं।
चिंटू (गुस्से में)- तो गधो, आपस में ही बात कर लो…
मुझे क्यों परेशान कर रहे हो!

पत्नी- सुनो जी, तुम चुकंदर खाया करो
पति- पर क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी लाल वाला पीना है

शिक्षक दीपू से- दीपू, अगर रात में कोई मच्छर काट ले तो क्या करना चाहिए? 
दीपू- मास्टर जी, खुजली करके चुपचाप सो जाना चाहिए,
क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हैं नहीं कि मच्छर से भी सॉरी बुलवा लेंगे।

पिंटू पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने कुछ कहा तो नहीं?
पिंटू- नहीं कुछ खास नहीं…ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे।

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले (Hindi Jokes) वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News