Viral Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Viral Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। (Viral Jokes)
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Viral Jokes)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)
मैंने मोटरसाइकिल से अपने घर जाते समय
एक BLACK LABEL की बोतल ख़रीदी।
मोटरसाइकिल स्टार्ट की और घर की ओर चल पड़ा।
फिर मेरे दिमाग ने काम किया,
सोचा अगर कहीं रास्ते में मैं गिर गया तो बोतल
टूट जायेगी तो घर पर जाकर मैं क्या पियूगां।
इसलिए मैंने पूरी बोतल वहीं गटक ली।
आपको यकीन नहीं होगा मेरा निर्णय बिलकुल सही था,
मैं रास्ते में चार बार गिरा..!!!!!
आज के बच्चों को क्या पता की संघर्ष क्या है।
हमने वो टाइम भी देखा है।
जब मोबाइल में S लिखने के लिए।
7 को चार बार दबाना पड़ता था।
जैसे-जैसे सर्दी बढती जा रही है,
वैसे वैसे सुबह के समय बिस्तर का
गुरुत्वाकर्षण बल भी बढ़ता जा रहा है !!
HAPPYWINTERS
आज बहुत दिनो बाद पुराने महबूब से बात हुई,
उसने पूछा……कैसे हो?
हमने कहा…..
आँखों मे चुभन, दिल में जलन,
साँसें भी हैं कुछ थमी थमी सी,
है सब तरफ धुआँ धुआँ,
उसने कहा …..
अभी तक इश्क में हो ?
हमने कहा……नही दिल्ली में….
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇