Viral Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Weight Loss Breakfast: वजन को करना हैं तेजी से कम तो ब्रेकफास्ट में खाएं ये हेल्दी चीजें
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Viral Jokes)
पत्नी- तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि
एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरी से गुस्सा हो जाऊं।
पति ने कहा-
1) तुम मेरी जिंदगी हो और
2) लानत है ऐसी जिंदगी पर!
पति उसके बाद से फरार है…?
शादीशुदा महिला- पंडितजी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं।
घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं?
पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा!
पत्नी- एक बात बताऊँ, आप नाराज तो नहीं होंगे?
पति- नहीं, बताओ।
पत्नी (डरते हुए)- ‘मेरी वो हीरे वाली अंगूठी गुम हो गई है
जो आपने मुझे दी थी।
पति- एक शर्त पर माफ कर सकता हूं।
पत्नी- कौन सी शर्त पर?
पति- आगे से तुम मेरी जेब में हाथ नहीं डालोगी।
तुम्हारी अंगूठी मेरी जेब में मिली है।
पत्नी तो ऐसी होनी चाहिए जो खाना खाने के बाद कहे
तुम लेट कर व्हाट्सएप चलाओ मैं पैर दबाती हूं।
बीवी से ज्यादा रिस्पेक्ट मुझे उसके अलमारी के कपड़े देते हैं
जब भी खोलता हूं 2-3 तो पैरों पर ही गिर जाते हैं!
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com