Viral Diesel Paratha : चंडीगढ़ का डीजल पराठे वाला का वीडियो हुआ जमकर वायरल

By
On:

Viral Diesel Paratha हाल ही में सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ के एक ढाबे का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें बबलू नाम के एक शख्स ने दावा किया था कि वह लोगों को वाहनों में उपयोग किए जाने वाले ईंधन डीजल में डीपफ्राई किए हुए पराठे खिलाता है, और वे उसे खूब चाव लेकर खाते भी हैं. इसे एक फूड ब्लॉगर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया था, लेकिन लोगों की आलोचनात्मक प्रतिक्रिया आने के बाद वीडियो को फौरन हटा लिया. वायरल हुई क्लिप में बबलू को यह कहते सुना गया कि उसने ‘डीजल पराठा’ बनाया है. अब इस वायरल दावे की सच्चाई भी सामने आ गई है. ढाबे के मालिक का कहना है कि यह दावा फर्जी है और इसे केवल फन के तौर पर फिल्माया गया था.

पूरे मामले पर सफाई देते हुए ढाबा मालिक चन्नी सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहते हैं, डीजल पराठे जैसी कोई चीज ही नहीं है. ये तो कॉमनसेंस की बात है कि कोई डीजल में बना पराठा कैसे खा सकता है, और हम न ही ऐसी चीज किसी को सर्व करते हैं.

ब्लॉगर के दिमाग की उपज थी: ढाबा मालिक

ढाबा मालिक ने आगे बताया कि इसे ब्लॉगर द्वारा सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था. उनका कहना है कि ब्लॉगर को जब अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उसने इसके लिए माफी मांगी.

यहां देखें, ढाबा मालिक का वीडियो

 

‘हम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करते’

ढाबा मालिक ने डीजल में बने खाने के वायरल दावों को खारिज करते हुए यह भरोसा दिलाया कि उनके यहां हेल्दी खाना ही सर्व किया जाता है. उन्होंने कहा, हम किसी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करते. ढाबे पर केवल खाद्य तेल का ही इस्तेमाल होता है. हम लंगर की आपूर्ति भी करते हैं.अब देखिए वो वीडियो, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा था.

डीजल पराठे का वो वीडियो, जिस पर मचा था हंगामा

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment