Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : IAS Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, जागृति अवस्थी ऐसे बनीं IAS Officer
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
राजू को दारू पीने की लत लग गयी,
प्रीतो- दिन भर दारू ही पीता रहता है कमबख्त
राजू- पीने दे जानेमन
साथ लेके क्या जाऊंगा ?
प्रीतो- तो ऐसे ही पीता रहा तो
छोड़ के भी क्या जएगा कमीने
स्कूल में भयंकर आग लग गयी,
बच्चे- मजे आ गए
अब कल से स्कूल नहीं आना पड़ेगा
टीचर पिंटू से – बेटा तुम इतने दुखी क्यों हो ?
पिंटू- सर मैं सोच रहा हूँ
आप जिन्दा कैसे बच गए
टीचर बेहोश
रिंकू शाम को दबे पाँव घर में घुसा,
घुसते ही बीवी की आँखों पर हाथ रख दिया,
बीवी प्यार से बोली- राजू
रिंकू गुस्से में- राजू नहीं मैं हूँ
बीवी तुरंत बात पलट के बोली-.
अरे सॉरी ,
वो मैं बोल रही थी कि राजू पानी लेकर आ साहब आये हैं।
रिंकू के पड़ोस में नए पड़ोसी आये,
उनके घर में एक खिड़की लगी थी
रिंकू की बीवी – देखो जी हमारे पड़ोसी कितने अच्छे हैं,
दिन रात प्यार मुहब्बत और किस करते रहते हैं
रिंकू – तो मैं क्या करूँ ?
प्रीतो – आप भी ऐसा नहीं कर सकते क्या ?
रिंकू – मैं कैसे करूँ मैं अभी उनको जानता भी नहीं हूँ
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com