Viral Chutkule: टीचर- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो 100 रुपये का फाइन, स्टूडेंट का जवाब सुन उड़ जाएंगे होश…

By
On:
Viral Chutkule: टीचर- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो 100 रुपये का फाइन, स्टूडेंट का जवाब सुन उड़ जाएंगे होश...
Viral Chutkule: टीचर- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो 100 रुपये का फाइन, स्टूडेंट का जवाब सुन उड़ जाएंगे होश…

Viral Chutkule: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Viral Chutkule)

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Viral Chutkule) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Viral Chutkule) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Viral Chutkule)

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Viral Chutkule)

टीचर- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो
100 रुपये का फाइन
दूसरी बार गया तो 200 का फाइन और तीसरी बार सीधा
500 का फाइन लगेगा…!
स्टूडेंट- सर! अगर हमें मंथली पास बनवाना हो, तो
कितने रुपये लग जाएंगे।

पत्नी- जरा किचन से नमक लेते आना…
पति- यहां तो कहीं नमक नहीं है…
पत्नी- तुम तो हो ही कामचोर, एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
बस बहाने बनाते रहते हो…
जिंदगी में कुछ तो काम करो. मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा…
इसलिए पहले ही ले आई थी।
अब कोई बताए इसमें पति कहां गलती है।

रवि- जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो।
पत्नी (खुश होकर)- ओ.. थैक्यू।
रवि- हां सच में, तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं

पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया,
अब मुझे बार-बार कहना नहीं पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो!

एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था, 
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया।
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है
लिखा था नेहा एकदम ‘मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा’ है।

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) (Viral Chutkule)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News