Viral Chutkule: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Viral Chutkule)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Viral Chutkule) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले (Viral Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Viral Chutkule)
- Also Read : Viral Chutkule: 10 डॉक्टर 5 इंजीनियर और 1 टीचर है लीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे, पायलट….
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Viral Chutkule)
जब मैंने उसे दसवीं क्लास में
प्रपोज किया तो उसने कहा
मुझे अपना कैरियर बनाना है, मेरे कुछ सपने हैं
जो पूरे करने हैं
आज काफी सालों बाद उससे मुलाकात हुई तो देखा “
भैंस का गोबर उठा रही थी, कसम से
आंखें भर आई! OC
क्या कैरियर चुना है!
- Also Read : Viral Chutkule: परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि.. परीक्षा कक्ष की छत में…
एक शायर डॉक्टर बन गया अब देखो उसने दवाई कैसे समझाई
दिल लगा के मोहब्बत में धमाल करें।
सीरप को अच्छी तरह से हिला के इस्तेमाल करें।।
दिल मेरा टूट गया उठी जब उसकी डोली ।
सुबह दोपहर शाम बस एक एक गोली।।
कभी आके मेरी मोहब्बत का सुरूर देखें।
तमाम दवायें बच्चों की पहुँच से दूर रखें।।
दिल मेरा इश्क़ करने पे रज़ामंद रहेगा।
इतवार के दिन अस्पताल बन्द रहेगा।।
- Also Read : Jokes In Hindi : एक पत्नी की व्यथा मेरे पतिदेव भी कौन बनेगा करोड़पति के अमिताभ बच्चन से कम नहीं हैं…
इंगलिश की क्लास में गोलू लेट पहुंचा.
इंगलिश टीचर – गोलू …
व्हाय आर यू सो लेट ?
गोलू – सर वो ना
टीचर – गोलू.. स्पीक इन इंगलिश !!
गोलू: सर माय कार वाज फसिंग इन कीचड़, नो हिलिंग नो डुलिंग,
ओनली भुर्र.. भुर्र.. भुर्र..करिंग ” !!!
पति होटेल के रूम में से होटल
मेनेजर को फोन करता है
“प्लीज, जल्दी आओ, मेरी पत्नी से मेरा झगड़ा हुआ है, और
वो बोल रही है कि, वो होटेल की खिड़की से कूद जायेगी…..
मेनेजर – “सौरी, सर पर ये
आपका personal issue है।”
पति- ‘अबे साले, खिड़की नहीं खुल रही है।
ये maintenance issue है।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) (Viral Chutkule)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇