MLA Nilay Daga Birthday : हनुमानजी की महाआरती और 45 गौमाता के पूजन से अपने 45 वें जन्मदिन की शुरूआत करेंगे विधायक निलय डागा

Betul News : बैतूल विधायक निलय डागा 10 दिसंबर को अपना 45 वां जन्मदिन मनाएंगे। वे टिकारी अखाड़ा हनुमान जी मंदिर में महाआरती व ग्राम झगड़िया स्थित त्रिवेणी गौशाला में जाकर 45 गौमाताओं का पूजन कर नैवेद्य खिलाकर अपने जन्मदिन की शुरूआत करेंगे। उनके समर्थकों द्वारा अलग-अलग जगह और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्षेत्र के 45 रामायण मंडलों द्वारा सरले सेलिब्रेशन बडोरा में संगीतमय सुंदरकांड रामायण पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन प्रात: 9 बजे से किया जा रहा है। जन्मदिवस के कार्यक्रम में बैतूल विधायक निलय डागा प्रात: 7.30 बजे जैन दादावाड़ी में दादा गुरूदेव दर्शन, प्रात: 7.45बजे टिकारी अखाड़ा हनुमान मंदिर में महाआरती करेंगे।

प्रात: 8.45 बजे त्रिवेणी गौशाला झगड़िया पहुंचकर 45 गौमाताओं के पूजन पश्चात सुबह 10.30 बजे डागा हाउस कमानी गेट पर केक सेलिब्रेशन में जनसामान्य लोगों से शुभकामना एवं आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। प्रात: 9 बजे से प्रारंभ सरले सेलिब्रेशन बडोरा में 45 रामायण मंडलों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड रामायण व हनुमान चालीसा पाठ के समापन पर दोपहर 12 बजे पहुंचकर आरती व रामभक्त रामायण मंडलों को सम्मानित कर प्रसादी ग्रहण करेंगे।

https://www.betulupdate.com/38353/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News