Betul News : बैतूल विधायक निलय डागा 10 दिसंबर को अपना 45 वां जन्मदिन मनाएंगे। वे टिकारी अखाड़ा हनुमान जी मंदिर में महाआरती व ग्राम झगड़िया स्थित त्रिवेणी गौशाला में जाकर 45 गौमाताओं का पूजन कर नैवेद्य खिलाकर अपने जन्मदिन की शुरूआत करेंगे। उनके समर्थकों द्वारा अलग-अलग जगह और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्षेत्र के 45 रामायण मंडलों द्वारा सरले सेलिब्रेशन बडोरा में संगीतमय सुंदरकांड रामायण पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन प्रात: 9 बजे से किया जा रहा है। जन्मदिवस के कार्यक्रम में बैतूल विधायक निलय डागा प्रात: 7.30 बजे जैन दादावाड़ी में दादा गुरूदेव दर्शन, प्रात: 7.45बजे टिकारी अखाड़ा हनुमान मंदिर में महाआरती करेंगे।
प्रात: 8.45 बजे त्रिवेणी गौशाला झगड़िया पहुंचकर 45 गौमाताओं के पूजन पश्चात सुबह 10.30 बजे डागा हाउस कमानी गेट पर केक सेलिब्रेशन में जनसामान्य लोगों से शुभकामना एवं आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। प्रात: 9 बजे से प्रारंभ सरले सेलिब्रेशन बडोरा में 45 रामायण मंडलों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड रामायण व हनुमान चालीसा पाठ के समापन पर दोपहर 12 बजे पहुंचकर आरती व रामभक्त रामायण मंडलों को सम्मानित कर प्रसादी ग्रहण करेंगे।
https://www.betulupdate.com/38353/