Vidhansabha Chunav 2023: कल ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत, पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदान दल, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

By
On:
Vidhansabha Chunav 2023: कल ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत, पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदान दल, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
Vidhansabha Chunav 2023: कल ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत, पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदान दल, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

Vidhansabha Chunav 2023: (बैतूल)। विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार 17 नवम्बर को मध्यप्रदेश में मतदान होगा। बैतूल जिले के 1581 मतदान केंद्रों पर जिले के 12 लाख 23 हजार 483 मतदाता अपने अधिकारों का उपयोग करेंगे। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व बुधवार को शाम 6 बजे से प्रचार प्रसार पूरी तरह से थम चुका है। मतदान दल 1581 मतदान केंद्रों के लिए गुरुवार को दोपहर में पहुंच चुके हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद ने बताया कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पूर्व की भांति पोलिंग बूथ को विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया है। कुल पोलिंग बूथों में से 103 पिंक बूथ बनाए गए हैं। इनमें सिर्फ महिला अधिकारी एवं महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें मतदान के लिए कोई बाध्यता नहीं है।

क्रिटिकल मतदान केंद्रों के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर (Vidhansabha Chunav 2023)

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 287 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक क्रिटिकल 63 बूथ बैतूल, 61 घोड़ाडोंगरी क्षेत्र, 60 भैंसदेही, 56 मुलताई एवं 47 आमला में बनाए गए हैं। 1294 बूथ सामान्य श्रेणी के बूथ है।

Vidhansabha Chunav 2023: कल ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत, पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदान दल, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
Vidhansabha Chunav 2023: कल ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत, पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदान दल, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

पांच युवा और पांच दिव्यांग मतदान केंद्र (Vidhansabha Chunav 2023)

नवाचार में नव युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 5 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह पांच मतदान केंद्र सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक युवा पोलिंग बूथ बनाया गया है। 80+ एवं दिव्यांग मतदाता के लिए भी एक-एक बूथ प्रत्येक विधानसभा में बनाए गए हैं। युवा बूथ में सिर्फ यंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जबकि दिव्यांग केंद्र में दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। कर्मचारियों का भले ही वर्गीकरण किया गया हो, परंतु मतदाता किसी वर्ग के किसी भी बूथ पर वोट डाल सकते हैं।

शांतिपूर्वक मतदान करने हेतु तैनात 4500 से अधिक सुरक्षाकर्मी

बैतूल में पांच विधानसभा अमला, मुलताई, भैंसदेही, बैतूल और घोड़ाडोंगरी में शांतिपूर्वक मतदान कराए जाने के लिए सीमांत प्रदेश एवं जिले में विभिन्न अंतरराज्य एवं अंतरजिला चेक पोस्ट लगाए गए हैं। जिसमें महाराष्ट्र प्रांत के अमरावती जिले से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में 9 जांच नाका लगाए गए हैं। साथ ही 6 अंतरजिला नाका बनाए गए हैं। जिनमें छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा से लगे सीमा क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं l

कर्नाटक से भी बैतूल आया फोर्स (Vidhansabha Chunav 2023)

जिले में बाहर से प्राप्त बल में कर्नाटक का होमगार्ड 1400, SAP एवं आरपीएसएफ की 13 कंपनियों में लगभग 1300 का बल लगाया गया है। पीटीएस भोरी, पचमढ़ी से 161 का बल, होमगार्ड का 194, लोकल जिला बल 600 एवं विशेष पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में 1581बूथों पर बैतूल जिले का फॉरेस्ट विभाग, चतुर्थ श्रेणी, पूर्व सैनिक संगठन एवम कोटवारों का बल लगाया गया है।

सेक्टर मोबाइल लगातार करेगी गश्त (Vidhansabha Chunav 2023)

चुनाव के लिए 177 पुलिस सेक्टर मोबाइल लगाई गई हैं। जो लगातार सेक्टर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाएगी। जिले की संपूर्ण चुनाव व्यवस्था को नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल कमला जोशी द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News