Gujarat Viral Video: एक बार फिर सोशल मीडिया पर नाचते-नाचते मौत (death by dancing) का वीडियो सामने आया है, इस बार ये घटना गुजरात के दाहोद से सामने आई है। एक युवक गरबा करते-करते जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। उसे गरबा करते वक्त दिल का दौरा (heart attack) पड़ा और कुछ ही पल में उसकी जान निकल गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (social media viral video) हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक मस्ती में डांस कर रहा था और अगले ही पल उसकी मौत हो गई।
गुजरात के दाहोद में डांस करते वक्त शख्स की मौत, सामने आया वीडियो #ViralVideo #Health #HeartAttack @priyasi90 pic.twitter.com/fsX42Nphfh
— Zee News (@ZeeNews) October 17, 2022
पहले भी ही चुकी है ऐसी ही घटना
यह पहला मामला नहीं है जब नाचते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। इसके पहले भी कई मामले आ चुके है। बीते दिनों रामलीला में अभिनय के दौरान मौत का मामला सामने आया था।
वहीं जम्मू-कश्मीर के बिश्नाह इलाके में एक कलाकार की स्टेज पर डांस करते हुए मौत हो गई थी। जब कलाकार कुछ मिनटों के बाद नहीं उठा, तो एक साथी कलाकार उसे देखने गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई।
Source: Zeenews