Video: तेज रफ्तार दौड़ रही ट्रेन के दरवाजे से लटक कर युवक दिखा रहा था बहादुरी, इसी बीच खंभे का एक झटका लगा और…

By
Last updated:

 

सोशल मीडिया पर रोज अनेक वीडियो वायरल (video viral) होते हैं। हाल ही में ट्रेन हादसे (train accident) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक ट्रेन के दरवाजे पर लटका होता है फिर अचानक कुछ ऐसा हो जाता है कि युवक की पल भर में जान चली जाती है।

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार लुधियाना के खन्ना में सुपरफास्ट ट्रेन (superfast train) के दरवाजे से लटक कर स्टंट कर रहे एक युवक का दर्दनाक एक्सीडेंट (traumatic accident) हो गया। युवक पोल से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चावा रेलवे स्टेशन (Chava Railway Station) के पास हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें-Head Constable Viral Latter: ड्यूटी पर सोते हुए पकड़ाए हेड कांस्टेबल ने दी गजब की सफाई, बताया सुस्ती आने का यह राज, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान…

हादसे की जांच कर रहे रेलवे पुलिस अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरने से मौत हुई है। जांच के दौरान पुलिस को एक वीडियो मिला, जिसमें युवक मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे से लटकता नजर आ रहा है। युवक फिल्म स्टंट कर रहा था। इसी दौरान युवक सिग्नल पोल से टकराकर नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है। देखेंं वीडियो-

ये भी पढ़ें- Viral Video: जब गाय और बछिया ने मजे लेकर खाए गोलगप्पे, ठेला देख खुद को रोक नहीं पाईं मां-बेटी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News