Vicious thug arrested : साढ़े पांच लाख में बेच रहे थे ढाई करोड़ निकालने वाली जादुई पेटी, चढ़े पुलिस के हत्थे; आधा दर्जन चोर भी गिरफ्तार

By
Last updated:
Credit : bhopal samachar

▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
इन दिनों ऑनलाइन ठगी (online fraud) का कारोबार जोरशोर से चल रहा है। हालांकि जिले में ऑफलाइन (प्रत्यक्ष रूप से) ठगी (offline fraud) भी बदस्तूर चल रही है। जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में ऐसे ही कुछ धुरंधर ठग रुपये बनाने वाली पेटी (money box) के नाम पर लाखों रुपये ठग चुके थे। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं शाहपुर और आमला पुलिस ने 2 चोरियों का खुलासा कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त 2022 को जसोदा धुर्वे निवासी चिखली आमढाना ने रानीपुर थाना आकर रिपोर्ट की थी कि दिसंबर 2021 को हमारे घर में बाबाजी का रूप रखे एक गुरुजी नाम के व्यक्ति एवं उसके साथ दो महिला पुरुष आये थे। मेरे पति बीमार थे तो वे हमसे बोलने लगे कि आपकी आर्थिक हालत ठीक नहीं लग रही है। इसके बाद उन्होंने उन्होंनें मंत्रों का जाप कर झाड़ा फूंकी की। इसके साथ ही कहा कि हम आप लोगों की परेशानी को दूर कर देंगे। वे कहने लगे कि छोटी पेटी ढाई लाख रुपये में आती हैं उससे एक करोड़ रुपये बनते हैं। बड़ी पेटी पांच लाख साठ हजार रुपये की है। बड़ी पेटी में आप लोगों को ढाई करोड़ निकलेंगे।

रुपये बनाने की प्रक्रिया भी बताई : शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि गुरुजी ने हमको पैसे कैसे बनते हैं, वह भी बनाकर दिखाए। उन्होंने दो कांच की प्लेट के बीच में एक कागज का टुकड़ा नोट के बराबर रखकर उसको एक बाल्टी पानी में जिसमें केमिकल पाउडर मिला हुआ था, उसमें डलवा दिया। इसके बाद हमसे कहते थे कि दोनों हाथ डालो। इस पर बाल्टी में एक बार में सौ-सौ के चार नोट मैंने निकाले। दूसरी बार में बहन सुखवती ने बाल्टी से एक पांच सौ रुपये का और एक दो हजार रुपये का नोट निकाला तो हमें विश्वास हो गया।

रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार: इसके बाद अलग-अलग समय में घर पर आकर एवं अन्य जगह बुलाकर लगभग 5 लाख रूपये हमसे धोखाधड़ी कर ले लिये हैं। रिपोर्ट पर धारा 416, 419, 420 भादंवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी दंगल पिता धुमन गौंड निवासी शाहगढ़, बंडा, सागर और कानू पिता पन्ना नाथ निवासी रमी बडोद, शाजापुर को घोड़ाडोंगरी रेल्वे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से मोटर साइकिल, हाथ की सफाई दिखाने वाला सामान बाल्टी, निरमा का पैकेट, कांच की दो प्लेट, डायरी, कागज की रिम बरामद किए हैं।

चार शातिर नकबजन किए गए गिरफ्तार

▪️  अंकित सूर्यवंशी, आमला
आमला थाना क्षेत्र के ग्राम ससुंद्रा में एक मकान से जेवरात चुराने वाले 4 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये का मशरूका भी बरामद किया है। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर मुलताई उप जेल भिजवा दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी को मोरेश्वर पिता शंकरराव लिखितकर निवासी ग्राम ससुन्द्रा ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि 26-27 जनवरी की रात में वह तथा उसका परिवार खाना खाकर सो गया था। दूसरे दिन सुबह उठने पर देखा कि बीच के कमरे में रखी लोहे की पेटी जिसमें सोने व चांदी के जेवरात रखे थे, नहीं है। घर के सामने के दरवाजे का कुंदा खुला हुआ था।

किसी अज्ञात बदमाश ने रात में लोहे की पेटी सोने चांदी के जेवरात सहित चोरी कर ली थी। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 21 अगस्त को संदेही रोहित पिता स्वर्गीय सुभाष पोहाल, आकाश पिता प्रेमलाल उइके, रविन्द्र उर्फ पिंका पिता लक्ष्मीनारायण नौरदे तीनों निवासी बस स्टैण्ड के पास आमला तथा एक विधि विवादित बालक को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई।

चारों ने ग्राम ससुन्द्रा में जनवरी माह में मकान में घुसकर पेटी सहित सोने व चांदी के आभूषण चोरी करना तथा पेटी वहीं ससुन्द्रा के पास खेत में फेंकने व सोने व चांदी के जेवरातों की हिस्सा बांट कर लेना बताया। चारों आरोपियों के कब्जे से दो नग सोने के मंगलसूत्र, दो नग सोने के पांच पत्ती वाले मंगलसूत्र, दो नग सोने के मुखड़े, दो जोड़ी सोने के झुमके, दो जोड़ी चांदी की पैर पट्टी लगभग डेढ़ लाख रूपये का मशरूका बरामद करने में आमला पुलिस को सफलता मिली।

आरोपी एवं विधि विवादित बालक के खिलाफ साक्ष्य होने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने पर आरोपियों को उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया। विधि विवादित बालक को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।

सोहागपुर ढाना में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

▪️  नवील वर्मा, शाहपुर
फरियादी पवन वर्मा निवासी सोहागपुर ढाना ने थाना शाहपुर में रिपोर्ट की थी कि उसके घर पर कोई नहीं था। इस बीच किसी व्यक्ति ने रोशनदान की रॉड निकलकर घर में घुसकर अलमारी एवं पलंग पेटी से सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी 5000 रुपए चोरी कर लिए। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ प्रारंभ की गई।

हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दो संदिग्धों रंजीत पिता मूलचंद वर्मा और जितेंद्र उर्फ जीतू पिता मनोहर वर्मा दोनों निवासी सोहागपुर ढाना ने अपना जुर्म स्वीकार किया। चोरी किया सामान आपस में बांट कर अपने-अपने घर में छिपाकर रखना बताया। उनके पास से चोरी किया मशरूका एवं नकदी अलग-अलग कुल मशरुका कीमती 60000 रुपए का एवं नकदी 5000 रुपए जप्त किए गए। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News