Very Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Very Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Very Funny Jokes)
पत्नी: आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है
या मेरे संस्कार?
पति: मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने
की आदत बहुत अच्छी लगती है…
ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी-
बेटा हलवा जल्दी खा ले,
नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी।
अंकल- बहनजी… जरा जल्दी कीजिए,
हलवे के चक्कर में
मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं!
बब्ली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इन्सान हैं,
जब भी बरसात में जोर से बिजली चमकती है,
तो वो पलंग के नीचे घुस जाते हैं,
बंटी- मेरे पापा तो इससे भी ज्यादा डरते हैं,
मेरी मम्मी जब भी नानी के घर जाती है,
तो पास वाली आंटी के घर सोने चले जाते हैं..
चिंटू को मच्छर ने काटा तो वो
उसे मारने के लिए रातभर कमरे में दौड़ता रहा.
सुबह हो गई मगर मच्छर नहीं मरा
चिंटू बोला-चलो मार नहीं पाया तो क्या हुआ,
रातभर मैंने इसे भी तो सोने नहीं दिया…
- Also Read: Very Funny Jokes : एक व्यक्ति सुबह-सुबह भगवान को कोसे जा रहा था हे भगवान ये तेरी कैसी माया है?….
पत्नी (पति से): प्रिये! जब मैं गाने लगती हूं
तो आप गैलरी में क्यों चले जाते हो?
पति: ताकि, लोगों को भ्रम न हो
कि मैं तुम्हारा गला दबा रहा हूं…
- Also Read: Optical Illusion IQ Test: Q की आड़ में छिपा है O, क्या आप यह चैलेंज 5 सेकेंड में पूरा कर सकते हैं?
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Very Funny Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇