Very Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Very Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read: King Cobra Viral Video: खतरनाक किंग कोबरा को Kiss करती नजर आई लड़की, नजारा देख खड़े हो गए रोंगटे
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Very Funny Jokes)
पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है।
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद
कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो।
एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया।
पंडित – तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है।
चिंटू – वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन
ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं।
पंडित बेहोश!
- Also Read: Brain Stroke: सावधान! भंयकर गर्मी से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, डॉक्टरों ने चेतावनी दी
सोनू: मोनू तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?
मोनू : हां
सोनू: अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
मोनू: मरा हुआ परिंदा
सोनू: भाग पागल कहीं का…
- Also Read: Very Funny Jokes : सोनू दवाई की दुकान पर गया और केमिस्ट से बोला – भैया मेरी मदद करोगे केमिस्ट…
सोनू: यार तुम स्कूल क्यों नहीं जाते हो
मिंटू : अरे भाई जाता तो हूं लेकिन लोग मुझे मार के बाहर फेंक देते हैं
सोनू: ऐसा क्यों भाई? कौन से स्कूल जाते हो?
मिंटू: कन्या विद्यालय…
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
मोनू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है,
पहला कारण है डर और दूसरा कारण है शौक और
बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और डरते तो
हम किसी के बाप से भी नहीं!
ग्राहक- वैसे आपके होटल में सफाई
बहुत ध्यान पूर्वक की जाती है।
मैनेजर (खुश होकर)- धन्यवाद!
वैसे आपको किस बात से इसका अहसास हुआ?
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Very Funny Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇