Very Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Very Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Very Funny Jokes)
साली- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
जीजा- संस्कृत तो छोड़ो, किसी भी भाषा में
पत्नी को कुछ नहीं कह सकते।
मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है
हम दो से तीन हो गए।
मां- बधाई हो बेटा, क्या हुआ है बेटा या बेटी?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां,
मैंने तो दूसरी शादी कर ली है।
- Also Read: Optical Illusion: वाकई है आपकी नजर तेज तो 10 सेकंड में तस्वीर में छिपे 5 अंतर ढूंढ निकाले
टीटू (अपने दोस्त से)- मैं सुबह जल्दी उठकर
कभी घूमने नहीं जाता, क्योंकि
जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर
मैं क्यों कष्ट करूं?
- Also Read: Interesting Gk Questions : क्या आप जानते हैं ok का फुल फॉर्म? 99 प्रतिशत लोग हो जाएंगे फेल…
शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी पति के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है…?
पत्नी- बताओ ना जानू…
पति- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ,
मैं रोक थोड़ी रहा हूं…!!!
फिर पति देव की हुई जोरदार कुटाई…
टीचर- संजू यमुना नदी कहां बहती है ?
संजू- जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहां बहती है ?
संजू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा।
- Also Read: Farming Business Idea : विदेशी तकनीक से खेती कर किसान कमा रहा लाखों रुपए, ये तो आप भी कर सकते हैं
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Very Funny Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇