vehicle thief gang caught: बैतूल में वाहन चोर गिरोह धराया, आरोपियों से 7 लाख कीमत की 14 मोटर साइकिलें जब्त, सारनी में भी पकड़ाया चोरी का आरोपी

Betul Kotwali police

बैतूल (betul update)। कोतवाली बैतूल पुलिस (Kotwali Betul Police) ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 14 मोटर साइकिल जब्त की है। जब्त की गई मोटर साइकिलों की कीमत 14 लाख बताई जा रही है। उधर सारनी पुलिस ने भी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर 2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के कोसमी रेल्वे फाटक (Kosmi Railway Gate) के पास पुरानी इस्तेमाली हीरो पेशन प्रो मोटर साइकिल कम रेट में बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मोटर साईकिल चोरी जैसी लगती है।

मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु पुलिस मौके पर पहुंची। मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर पुलिस ने देखा तो कोसमी रेल्वे फाटक पर उक्त हुलिया के दो व्यक्ति डिलक्स मोटर साईकिल काले लाल रंग की बिना नंबर के लिये दिखे। जो पुलिस का देखकर भागने की हरकत में आये। उन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

जिनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम सुमित पिता राजू आर्य उम्र 28 साल निवासी द्वारका नगर बडोरा बैतूल और अमित पिता गुरुनारायण बामने उम्र 22 साल निवासी गोठाना बैतूल बताया। जिनसे उक्त मोटर साईकिल के कागजात पूछे। उन्होंने कागजात न होना बताया। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमत अमली से पूछा तो दोनों ने बैतूल जिले में बैतूल, चोपना, पाथाखेडा, आठनेर से अपने अन्य साथी प्रितेश पिता अशोक ठाकुर उम्र 28 साल निवासी बडोरा चौक बैतूल के साथ मिलकर करीबन 14 गाडियां चोरी करना बताया।

इस पर उनके साथी प्रितेश ठाकुर को भी गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकिल व एक्टिवा स्कूटी जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से 8 मोटर साईकिल व 6 एक्टिवा स्कूटी जब्त की गई हैं। जिनकी कीमत 7 लाख रुपए है।

सारनी में भी पकड़ाया चोरी का आरोपी

इधर सारनी पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त 2022 को दिन के समय मनोज वेल्डिंग दुकान में घुसकर ग्राइंडर मशीन तथा नगदी रुपये बसंत उर्फ बेहरा द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट आवेदक मनोज विश्वकर्मा निवासी मेन रोड बगडोना ने की थी। रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी बसंत उर्फ बेहरा की तलाश की गयी।

मुखबीर की सूचना पर आरोपी वसंत उर्फ बेहरा पिता मलूक चन्द साहू निवासी ग्राम छुरी थाना सारणी जिला बैतूल को पकड़कर उससे पूछताछ की गई। जिसने घटना दिनाँक को दोपहर के समय मनोज बेल्डिंग दुकान से ग्राइंडर तथा नगदी रूपये चोरी कर अपनी मोटर सायकल से ग्राम छुरी अपने घर में छिपाकर रखना बताया। चोरी का माल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एमपी-48 एमएस 8507 को जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News