Vastu Healthy Life: अच्छी सेहत पाना चाहते हैं तो भूलकर भी न करें इन वास्तु टिप्स को अनदेखा

By
On:
Vastu Healthy Life: अच्छी सेहत पाना चाहते हैं तो भूलकर भी न करें इन वास्तु टिप्स को अनदेखा
Source: Credit – Social Media

Vastu Healthy Life: शास्त्रों में अच्छी सेहत को सबसे बड़ा धन बताया गया है। अगर आपकी सेहत अच्छी है तो आप हर वो चीज प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी आपको इच्छा है लेकिन अगर आपका स्वास्थ्य ही अच्छा नहीं है तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी घर का वास्तु दोष इन सभी का कारण होता है। घर में किसी ना किसी सदस्य का बीमार होना या परिवार में लड़ाई झगड़ा होना, ये वास्तु दोष की निशानी हैं। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको आजमाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और परिवार में खुशनुमा वातावरण भी बना रहेगा।

हर किसी को अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता रहती है। सभी की चाहत होती है कि वे सभी रोगों से दूर रहें और हमेशा हेल्दी रहें। ऐसे में वे सही मात्रा में सही पोषण लेते हैं। नियमित योग व्यायाम भी करते हैं लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अक्सर बीमार हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप कुछ वास्तु टिप्स को अपना कर खुद को और अपनों को हेल्दी रख सकते हैं। आइए जानते हैं वास्तु के इन उपायों के बारे में…

अच्छे स्वास्थ्य के लिए वास्तु टिप्स (Vastu Healthy Life)-

Vastu Healthy Life: अच्छी सेहत पाना चाहते हैं तो भूलकर भी न करें इन वास्तु नियमों को अनदेखा
Tulsi Plant Vastu Shastra

तुलसी का पौधा- पौधे न केवल घर के अंदर के वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि आपके मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार करते हैं। वे परिवेश को तरोताजा करने और आपके होश में तुरंत शांति लाने के लिए जाने जाते हैं। कुछ वास्तु-अनुमोदित पौधों में एलो वेरा, तुलसी या तुलसी, अरेका प्लाम और पोथोस या मनी प्लांट शामिल हैं।

पानी की बचत- वास्तु शास्त्र के अनुसार, पानी स्वास्थ्य का एक बड़ा स्रोत है। पानी की बर्बादी स्वास्थ्य और धन के मुद्दे पैदा कर सकती है। पक्षियों और आवारा पशुओं के लिए पानी का कटोरा रखना एक उत्कृष्ट वास्तु उपाय है और यह आपके स्वास्थ्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।

घर में पूजा कक्ष- आपके घर में पूजा कक्ष हमेशा घर के उत्तर दिशा या कोने में होना चाहिए क्योंकि वास्तु विज्ञान के अनुसार इसे एक दिव्य दिशा माना जाता है। यह दिशा मुख्य रूप से अध्यात्म और ईश्वर से जुड़ी हुई है। इस प्रकार, पूजा कक्ष के लिए यह सबसे अच्छी दिशा है। पूजा करते समय आपका मुख पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। इसलिए, मूर्तियों को पूजा कक्ष में तदनुसार स्थापित करने की आवश्यकता है।

इस स्थान पर ना रखें भारी सामान- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बीचों-बीच कभी भी कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर की महिलाएं बीमार पड़ सकती है। अगर आपको जरूरत लगें, तो आप वहां फ्लावर पॉट रख सकते हैं।

घर का मुख्य दरवाजा- घर के मुख्य दरवाजे के सामने कोई गड्ढा या कीचड़ है तो इससे परिजनों को मानसिक रोग या तनाव घेरे रहता है। उस गड्ढे को मिट्टी से भर दें। ध्यान रखें कि घर के मुख्य दरवाजे के सामने गंदगी न रहे।

धर्म/अध्यात्म अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।

For Feedback - feedback@example.com

Related News