Vaishno Devi Tour Package : वैष्‍णो देवी के लिए IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया, फिर नहीं मिलेगा मौका

By
On:
Vaishno Devi Tour Package : वैष्‍णो देवी के लिए IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया, फिर नहीं मिलेगा मौका
Vaishno Devi Tour Package : वैष्‍णो देवी के लिए IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया, फिर नहीं मिलेगा मौका

Vaishno Devi Tour Package : मां वैष्‍णो देवी की तीर्थयात्रा सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक मानी जाती है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहॉ दर्शन करने के लिए आते है। अगर आप वैष्‍णो देवी के दर्शन का प्‍लान बना रहे हैं और आप यह सोचकर परेशान हो रहे हैं कि ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है या वहां जाकर कहां रुकेंगे। ऐसे लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे वैष्‍णो देवी के लिए शानदार पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप सस्‍ते में माता वैष्‍णो देवी के दर्शन (Vaishno Devi Tour Package) कर पाएंगे। करीब 1700 रुपये रोज में चुकाकर आप एसी से सुविधाजनक सफर कर सकते हैं और फाइव स्‍टार होटल में रुक सकते हैं। (Vaishno Devi Tour Package)

माता वैष्‍णो देवी नाम से हुआ पैकेज लांच (Vaishno Devi Tour Package)

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन ने माता वैष्‍णो देवी नाम से एक पैकेज लांच किया है। 10 दिसंबर से रोजाना ट्रेन दिल्‍ली से चलेगी। हालांकि यह पैकेज कामकाजी दिनों के लिए है। छुट्टियों में बुकिंग नहीं की जा सकती है। आईआरसीटीसी टूरिज्‍म की साइट पर जाकर आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने तीन रात और चार दिन का टूर पैकेज लांच किया है। सफर थर्ड एसी से होगा। (Vaishno Devi Tour Package)

रूकने का चार्ज (Vaishno Devi Tour Package)

होटल में 6795 रुपये देकर एक रूम में तीन लोग रुकेंगे। वहीं अगर आप रूम में दो लोग रुकना चाहते हैं तो 7855 रुपये चुकाने होंगे और अकेले रुकने के लिए 10395 देने होंगे। अगर आपके साथ पांच से 11 साल की उम्र का बच्‍चा है और आप होटल में उसके के लिए बेड चाह रहे हैं तो उसका कुल 6160 रुपये और बेड नहीं चाह रहे हैं तो 5145 रुपये चुकाने होंगे।

Vaishno Devi Tour Package : वैष्‍णो देवी के लिए IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया, फिर नहीं मिलेगा मौका
Vaishno Devi Tour Package : वैष्‍णो देवी के लिए IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया, फिर नहीं मिलेगा मौका

स्‍टेशन पहुचने का समय (Vaishno Devi Tour Package)

ट्रेन नई दिल्‍ली से रोजाना रात 10.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्‍मू पहुंचेगी। यह सफर राजधानी से होगा। यहां से वाहनों से कटरा पहुंचेंगे। यहां से सरस्‍वती भवन में यात्रा पर्ची लेंगे। फिर होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे। नाश्‍ता करने के बाद वाहन आपको वाणगंगा में छोड़ देगा। यहां से चढ़ाई चढ़कर दर्शन करेंगे और रात तक वापस होटल आ जाएंगे। यहां पर डिनर करेंगे। अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से चेक आउट करेंगे। बस द्वारा जम्‍मू पहुंचेंगे। रास्‍ते में आपको लंच मिलेगा। पैकेज के तहत जम्‍मू में साइट सीन दिखाए जाएंगे। इसके बाद शाम को जम्‍मू स्‍टेशन में ड्रॉप कर दिया जाएगा। यहां से राजधानी पकड़कर दिल्‍ली वापस आ जाएंगा। (Vaishno Devi Tour Package)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News