IDBI Bank Recruitment 2022: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक (IDBI) ने एग्जीक्यूटिव एवं असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए 3 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 17 जून 2022 निर्धारित की गई है. भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1544 पद भरे जाएंगे. जिसमें 1044 पद एग्जीक्यूटिव के एवं 500 पद असिस्टेंट मैनेजर के शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक डिटेल भर्ती के नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है।
आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 20 से 25 एवं असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए 21 से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
दोनों पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. साथ ही असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए पर्सनल इंटरव्यू भी होगा. भर्ती संबंधी सभी जानकारी उसके नोटिफिकेशन में चेक की जा सकती है.