urfi javed viral video: फैशन के नाम पर उर्फी ने गजब कर डाला, इस तरह भी पहन सकते हैं शर्ट कभी सोचा नहीं होगा, वायरल हुआ वीडियो…

By
Last updated:

urfi javed viral video: फैशन के नाम पर उर्फी ने गजब कर डाला, इस तरह भी पहन सकते हैं शर्ट कभी सोचा नहीं होगा, वायरल हुआ वीडियो...

urfi javed viral video: बात यदि फैशन की चल रही हो और कोई उर्फी को भूल जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। उर्फी का फैशन (Urfi Fashion Video) हमेशा सबसे हटकर होता है। वह रोज कुछ ऐसा करती है, जिससे फैंस उनके तरफ आकर्षित हो जाते है। अपने अतरंगी फैशन और बोल्‍ड अंदाज से इंटरनेट का पारा चढ़ाने वाली उर्फी का एक नया वीडियो फिर वायरल (Uorfi Javed New Viral Video) हुआ है। वीडियो में कुछ ऐसा है जो शायद ही इससे पहले कभी किसी ने देखा हो। वीडियो देखने के बाद पहले तो लोगों को दिमाग चकरा गया कि शर्ट को ऐसे भी पहन सकते है। क्‍योंकि उर्फी ने जिस अंदाज में शर्ट का पहना (Urfi Javed Backless) है, शायद ही कभी किसी ने इस तरह से शर्ट पहने किसी को देखा हो।

Urfi Javed goes backless as she flaunts her unique way of wearing a shirt;  netizens react | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India

क्‍या है वीडियो में…| urfi javed viral video

उर्फी फैशन के नाम पर सारी हदें पार कर जाती है। कभी घडि़यों का स्‍कर्ट, कभी टॉप की जगह सिर्फ फेफड़े, बैकलेस सूट, फटी जींस और साडि़यों को भी उर्फी गजब की स्‍टाईल में पहनती है। लेकिन इस बार उर्फी ने एक शर्ट के साथ कमाल का एक्‍सपेरिमेंट कर दिखाया है। वीडियो में आप देख सकते है कि उर्फी ने एक शर्ट पहनी हुई है। जब उर्फी को सामने से देखते है तो ये एक दम नार्मल शर्ट की तरह ही लगती है, लेकिन जैसे ही उर्फी अपना बैक कैमरे के आगे करती है, सभी के होश उड़ जाते है। उर्फी की शर्ट पीछे से पूरी तरह गायब रहती है। उर्फी ने शर्ट को भी बैकलेस (Urfi Javed Backless Shirt Video) बना दिया।

वीडियो में उर्फी एक सोफे पर बैठकर पोज देती दिख रही। उर्फी ने शर्ट से इस बार ऐसी ड्रेस बनाई है जो बैकलेस है और फ्रंट कवर हैं। उनके इस वायरल वीडियो ने फिर एक बार इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है।

कुछ लोगों ने उर्फी के एक्‍सपेरिमेंट (Urfi New Look) को इसलिए पसंद किया क्‍योंकि अभी तक उन्‍होंने ऐसा फैशन नहीं देखा था, जबकि अधिकांश लोगों ने उर्फी की क्‍लास लगा दी। कुछ लोगों बेहद ही भद्दे कमेंट कर उर्फी से सुधर जाने के लिए कहा।

यहां देखें वायरल वीडियो….

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News