urfi javed Latest video: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद कब, किस तरह के कपड़े पहनकर इंटरनेट पर अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर कर दें। हर बार कुछ नया करने के चक्कर में उर्फी हमेशा इस बात का ध्यान रखती है कि कोई भी फैशल दोबारा रिपीट ना हो। इसके लिए उनके एक्सपेरिमेंट और आईडिया कमाल के होते है। अब फिर से उर्फी ने एक वीडियो अपनी इंस्टा वॉल पर पोस्ट किया है। पोस्ट होते ही वीडियो तो वायरल हुआ ही, साथ ही उनके फैंस फिर कमेंट करने टूट पड़ें। कमेंंट बॉक्स पर नजर डालें तो सैकड़ों कमेंट उर्फी की तारीफ में डले हुुए है, वहीं कुछ नेटिजेंस हमेशा की तरह उन्हें भला बुरा कहने में लगे है। लेकिन उर्फी को इन सब बातों से काेेई मतलब नहीं रहता, वो तो बस अपना फैशन करना जानती है।
- Also Read: Yamaha RX100: फिर मचेगा धमाल, जब नए अवतार में सड़क पर उतरेगी आरएक्स100, माइलेज भी होगा सबसे दमदार
बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो अब उर्फी को टीवी के अलावा भी कई आफर आ रहे है। हाल ही में उर्फी का एक गाना भी रिलीज हुआ, जो काफी ज्यादा पापुलर रहा।
यहां देखें उर्फी का लेटेस्ट वीडियो…
View this post on Instagram