Urfi And Chahat Fight: Chahatt Khanna और Urfi Javed में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, पलटवार में उर्फी ने सेमी न्‍यूड शब्‍द पर शेयर कर दी ऐसी तस्‍वीरें…

By
Last updated:
Urfi And Chahat Fight: Chahatt Khanna और Urfi Javed में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, पलटवार में उर्फी ने सेमी न्‍यूड शब्‍द पर शेयर कर दी ऐसी तस्‍वीरें...| betulupdate
Image:social media

Urfi Javed And Chahat Khanna Fight: इंटरनेट सेंशेसन उर्फी जावेद (Urfi Javed) और चाहत खन्‍ना (Chahat Khanna) के बीच जमकर जंग छिड़ी हुई है। दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए अलग-अलग पैतरे आजमा रहे है। कल चाहत खन्‍ना ने उर्फी जावेद पर जो तंज कसा था, उस पर पलटवार करते हुए उर्फी ने चाहत खन्‍ना की ऐसी तस्‍वीरें शेयर कर दी है। उन्होंने चाहत की कुछ इस तरह की तस्वीरें शेयर करते हुए उनपर पलटवार किया जिसमें वो काफी बोल्ड नज़र आ रही हैं।

यह पहली बार नहीं हुआ है, जब उर्फी जावेद (Urfi Javed) और चाहत खन्ना (Chahat Khanna) के बीच वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हुआ। इसके पहले भी ऐसा हो चुका है, लेकिन इस बार जब मशहूर ठग सुकेश चंद्रेशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ चाहत खन्‍ना का नाम जुड़ा, तब से उर्फी और चाहत के बीच फिर से ये सिलसिला शुरू हो गया। अब दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर पब्लिक पोस्‍ट डालकर नीचा दिखाने में लगी हुई है।

Urfi And Chahat Fight: Chahatt Khanna और Urfi Javed में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, पलटवार में उर्फी ने सेमी न्‍यूड शब्‍द पर शेयर कर दी ऐसी तस्‍वीरें...|betulupdate

चाहत की पोस्‍ट-बीवी या मां के लायक नहीं हो

चाहत खन्ना ने उर्फी को टारगेट करते हुए अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में लिखा है, ‘ब‍िना तथ्‍य जाने स‍िर्फ पब्‍लीसि‍टी के ल‍िए क‍िसी बहस में कूदना मतलब खुद को बेवकूफ बनवाना। बुद्धिहीन से क्‍या बहस करना, अक्‍ल होती तो काम करती या शूट करती, न क‍ि सेमी न्‍यूड स्‍पॉट‍िंग करतीं। चलो कोई नहीं, आप तो आंटी, बीवी या मां के लायक तो हो नहीं दूसरों को ही आंटी बोलकर खुश हो जाओ। अल्‍लाह अक्‍ल नवाजे आपको।’ इसके साथ चाहत ने #Javed भी ल‍िखा है। दरअसल उर्फी ने चाहत को आंटी कहा था।

Urfi And Chahat Fight: Chahatt Khanna और Urfi Javed में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, पलटवार में उर्फी ने सेमी न्‍यूड शब्‍द पर शेयर कर दी ऐसी तस्‍वीरें...|betulupdate

सेमी न्‍यूड कहा तो उर्फी जावेद ने शेयर कर दी ऐसी तस्‍वीरें

सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हो और चाहत की बातों पर उर्फी पलटवार ना करें, ऐसा हो ही नहीं सकता। उर्फी ने चाहत को मुंहतोड़़ जवाब दिया और चाहत के पोस्‍ट का स्‍क्रीनशॉट अपनी स्‍टोरी पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा, “शब्द सेमी न्यूड पर जरा गौर फरमाया जाए।” इसके बाद अगली स्‍लाईड में उर्फी ने चाहत खन्‍ना की कुछ बोल्‍ड तस्‍वीरें शेयर कर उनपर पलटवार किया।

Urfi And Chahat Fight: Chahatt Khanna और Urfi Javed में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, पलटवार में उर्फी ने सेमी न्‍यूड शब्‍द पर शेयर कर दी ऐसी तस्‍वीरें...|betulupdate

दो-दो बार बीवी बन चुकी हैं

इसके अलावा उर्फी ने अपनी स्‍टोरी में अपने वीडियो भी शेयर क‍िए हैं ज‍िसमें वह कहते हुए द‍िख रही हैं- ‘ये क‍ितनी आंटी वाली बात है कि आप मां, बीवी बनने लायक ही नहीं हैं। अरे मुझे बनना ही नहीं है किसी की बीवी। मैं इस कॉन्सेप्ट पर यकीन नहीं करती कि एक औरत मां या पत्‍नी नहीं बनीं तो वह अधूरी है। मैं तो पूरी तरह कम्‍पलीट फील करती हूं। और चाहत जी आप बताइए आप तो दो-दो बार बीवी बन चुकी हैं’। आपको तो पता ही होना चाहिए कि इस शादी-वादी में कुछ नहीं रखा। और हां, चाहत जी आपको लास्‍ट देखा गया था 1920 में एक साइड रोल करते हुए एक सीर‍ियल में। तो आप तो मुझसे काम की बात ही मत कीज‍िएगा। मैं काम करूं या न करूं, मेरा घर मैं चला रही हूं कि तू चला रही है…’

Source: news18,abplive,DNAindia

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News