Dolly Javed Hot Pics : उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती है, लेकिन अब उनकी छोटी बहन डॉली जावेद (Dolly Javed) भी इंटरनेट का पारा बढ़ाते नजर आने लगी है। वे भी सोशल मीडिया के जरिए अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए फैंस का दिल जीत रही है। वहीं उर्फी की छोटी बहन डॉली जावेद (Dolly Javed) भी लुक्स और बोल्डनेस के मामले में उनसे कम नहीं है, ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस को उनकी छोटी बहन से काटे की टक्कर मिल रही है। डॉली भी ऊर्फी की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी एक से एक तस्वीरें शेयर कर लोगों को अपनी बोल्ड अदाओं से दीवाना बनाते दिखाई देती है।
हाल ही में Dolly Javed ने एक सोशल मीडिया पर एक अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लुक इतना किलर लग रहा है, कि उन्होंने बोल्डनेस के मामले में अपनी बहन को भी फेल कर दिया है। इन तस्वीरों को देख आप भी डॉली के दीवाने हो जाएंगे। तो चलिए देखते है उर्फी की बहन डॅाली की दिलकश अदाएं।
View this post on Instagram
सिजलिंग लुक्स में अपनी अदाएं बिखेरने के मामले में Dolly बिल्कुल अपनी बहन उर्फी के जैसी हैं। अभी हाल ही में उन्होंने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी हॅाट और ग्लैमरस दिखाई दे रही है। डॅाली का ये लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
Dolly Javed : किलर स्टाइल में दिया पोज
इस ड्रेस में Dolly Javed ने लाइट मेकअप किया है और अपने बालों को खुला छोड़ रखा है। साथ में हाथ में लाइट पर्पल कलर का हैंड पर्स लिए लिए किलर पोज देते दिखाई दे रही है। इस लुक में डॅाली बहुत ही प्यारी दिखाई दे रही है।
डॅाली की तस्वीरों को लोग कर रहें पसंद
Dolly Javed की इन तस्वीरों को जहां एक ओर लोग काफी पसंद कर रहें है, तो वहीं दूसरे ओर इसपर एक से एक कमेंट भी कर रहें है, जिनमें वो उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहें है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा आप बहुत ही हॅाट दिख रही हैं डॅाली।
View this post on Instagram
डॉली जावेद एक ब्लॅागर है और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग 106K फॉलोअर्स है। बता दें कि, उर्फी जावेद की 3 बहनें और एक भाई है। उनकी बड़ी बहन का नाम उरूसा जावेद (Urusa Javed), दूसरी बहन का नाम अस्फी जावेद (Asfi Javed) और छोटी बहन का नाम डॉली जावेद है, जो ऊर्फी को भी टक्कर देते हुए दिखाई दे रही हैं।