urban body elections : सारनी, आठनेर और चिचोली में चुनाव 27 सितम्बर को, आचार संहिता लागू: कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा जिले की नगर पालिका परिषद सारनी, नगर परिषद चिचोली एवं आठनेर नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 (general elections to urban bodies) का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित (election schedule announced) कर दिया गया है। इन नगरीय निकायों में मतदान 27 सितम्बर को और मतगणना 30 सितम्बर को होगी। मतदान ईव्हीएम (EVM) से होगा। इसके साथ ही संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता (model code of conduct) प्रभावशील हो गई है। इधर कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए तीनों निकायों के लिए प्रभारी नियुक्त (Congress appointed in-charges) कर दिए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 5 सितम्बर, 2022 को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितम्बर (दोपहर 3 बजे तक) है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितम्बर को की जायेगी।

अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।

कुल 66 वार्डों में होगा निर्वाचन

जिले की एक नगर पालिका और दो नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है। इनमें नगर पालिका परिषद सारनी में वार्डों की संख्या 36 है एवं मतदान केन्द्रों की संख्या 75 हैं। नगरीय क्षेत्र में कुल 69522 मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर परिषद चिचोली में 15 वार्ड एवं 15 मतदान केन्द्र हैं। नगरीय क्षेत्र में कुल 7123 मतदाता हैं। नगर परिषद आठनेर में 15 वार्ड एवं 15 मतदान केन्द्र हैं। नगरीय क्षेत्र में कुल 9749 मतदाता हैं।

कांग्रेस ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

इधर जिले के 3 नगरीय निकायों में चुनावों का ऐलान होते ही कांग्रेस ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा यह नियुक्तियां की गई है। इनमें नगर पालिका सारणी के लिए ब्रजभूषण पांडे, नगर पंचायत आठनेर के लिए लवलेश (बब्बा) राठौर और नगर पंचायत चिचोली के लिए धीरू शर्मा को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News