UPSC Topper, UPSC Topper Kritika Mishra : यूपीएससी (UPSC) को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में गिना जाता है। इस परीक्षा के लिए युवा दिन-रात तैयारी करते हैं, लेकिन इसके बाद भी इसमें सफलता सुनिश्चित नहीं होती है। हालांकि, फिर भी इस परीक्षा को लेकर युवाओं में क्रेज कम नहीं हो रहा है, बल्कि प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज आपको उत्तरप्रदेश की रहने वाली कृतिका मिश्रा के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में असफलता का मुंह देखा, लेकिन वह दूसरे प्रयास में 66वीं रैंक हासिल कर ऑल इंडिया (All India) में टॉप किया। आइए जानते हैं कृतिका मिश्रा (UPSC Topper Kritika Mishra) ने कैसे कामयाबी पाई।
कृतिका मिश्रा का परिचय (Who is Kritika Mishra)
कृतिका मिश्रा मूल रूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन (B.N.S.D. Shiksha Niketan) से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इसके बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। कृतिका के पिता इंटरमीडिएट कॉलेज (Intermediate College) में शिक्षक हैं, जबकि माता LIC में कार्यरत हैं।
साल 2020 में की तैयारी शुरू (UPSC Topper)
कृतिका शुरू से ही सिविल सेवाओं की ओर आकर्षित थी। ऐसे में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद सिविल सेवाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2020 में उन्होंने अपनी तैयारी शुरू की और टाइम टेबल बनाकर पढ़ा।
- Also Read: Akhrot Khane Ke Fayde : अखरोट जैसा कुछ नहीं! सेहत को मिलते हैं ऐसे फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
पहले प्रयास में इंटरव्यू में फेल (UPSC Topper)
कृतिका ने साल 2021 में अपना पहला प्रयास किया और अपने पहले प्रयास में ही वह प्रीलिम्स की परीक्षा को पास करते हुए मेंस में पहुंची। यहां मेंस की परीक्षा में उन्होंने अपनी तैयारी और बढ़ा दी थी, जिसकी मदद से उन्होंने मेंस की परीक्षा को पास कर लिया था। वह अपने पहले प्रयास में ही इंटरव्यू तक पहुंच गई थी, लेकिन जब फाइनल लिस्ट जारी हुई, तो वह सफल नहीं हो सकी।
- Also Read: Vahida Rahman : इस मशहूर अभिनेत्री को मिलेगा दादा साहब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
दूसरे प्रयास में हिंदी मीडियम में किया टॉप (UPSC Topper)
कृतिका ने पहले प्रयास में फेल होने के बाद अपनी तैयारी को और बढ़ा दिया था। साल 2021 में उन्होंने फिर से तैयारी शुरू की और साल 2022 में सफलता का लक्ष्य तय किया। उन्होंने हिंदी मीडियम में पढ़ते हुए साल 2022 में दोबारा से प्रयास किया और मेंस तक पहुंची। मेंस में अधिक मेहनत करने के बाद वह इंटरव्यू तक पहुंची। वहीं, जब साल 2022 का परिणाम जारी हुआ, तो उन्होंने इस परीक्षा को 66वीं रैंक के साथ टॉप कर लिया था। सबसे बड़ी बात यह है कि कृतिका ने हिंदी मीडियम से पहली रैंक हासिल की है। यानी कि कृतिका ने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा और इंटरव्यू हिंदी में दिए थे।
ऐसे मिलेगी सफलता (UPSC Topper)
यूपीएससी परीक्षा का कैसे क्रैक करें इसे लेकर कृतिका बताती हैं कि उम्मीदवार सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस समझें। सिलेबस दिशा को सही रखने में मदद करता है। इसके अलावा तैयारी के लिए पिछले 10 साल के क्वेश्चन पेपर तैयार करना बेहद जरूरी है। प्रीलिम्स एग्जाम के समय उम्मीदवार अपना धैर्य बनाए रखें। तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट देते समय में उसका विश्लेषण और रिवीजन जरूर करें। मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को प्रीलिम्स एग्जाम देने से पूर्व ही तैयारी कर लेनी चाहिए। अभ्यर्थी आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस भी पहले ही शुरू कर लें। परीक्षा की तैयारी में NCERT की किताबें काफी मदद करती हैं। अभ्यर्थी किताबों से अपने शार्ट नोट्स तैयार करें। यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू के दौरान आप नर्वस ना हों। ज्यादा से ज्यादा मॉक इंटरव्यू दें।