UPSC Success Story: IAS बनने 55 लाख की नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, पहले ही प्रयास में भविष्‍य देसाई ने की सफलता हासिल

UPSC Success Story: IAS बनने के लिए 55 लाख की नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, पहले ही प्रयास में भविष्‍य देसाई ने की सफलता हासिल
UPSC Success Story: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश भर में कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसके साथ ही यह देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा है। वजह यह है कि इस परीक्षा के लिए बहुत से युवा लाखों का पैकेज छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करते हैं। यूपीएससी में सफलता के लिए कड़ा संघर्ष और कई त्याग करने पड़ते हैं। इसमें सफलता पाना मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी कई लोग इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। वे जब तक सफलता प्राप्‍त नहीं होती है, तब तक प्रयास करते रहते हैं। आज एक ऐसी ही प्रेरणादायक व्यक्तित्व की कहानी के बारे में बताएंगे, जिन्‍होंने 55 लाख पैकेज ठुकरा दिया। तो आइए जानते हैं भविष्‍य देसाई के बारे में जिन्‍होंने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्‍त की….

कौन हैं भविष्य देसाई (UPSC Success Story)

राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले भविष्य देसाई ने कॉलेज के दौरान ही यूपीएससी क्रैक करने का प्लान बनाया था। भविष्य देसाई की शुरुआती पढ़ाई अजमेर के सेंट एंसलम स्कूल में हुई थी। उसके बाद में ज्योति स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद भविष्य ने कानपुर आईआईटी से 2016 से 2020 के बीच में कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया।

लाखों का पैकेज ठुकराया (UPSC Success Story)

भविष्य देसाई की जब बीटेक की पढ़ाई पूरी हुई तो उन्हें गुरुग्राम-दिल्ली की एक स्टॉक मार्केटिंग कंपनी में 55 लाख रुपये की नौकरी मिली। हालांकि उन्होंने नौकरी नहीं करने का फैसला किया, क्योंकि उन्होंने अपना लक्ष्य तय कर लिया था। वह अपने यूपीएससी के फैसले पर टिके रहे और इस बड़े पैकेज को ठुकरा दिया। भविष्य देसाई यूपीएससी की तैयारी इस कदर करते थे कि उन्हें समय का कुछ पता ही नहीं चलता था, कई बार उनके माता-पिता उन्हें बोलते कि अब कुछ देर आराम कर लो।

UPSC Success Story: IAS बनने के लिए 55 लाख की नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, पहले ही प्रयास में भविष्‍य देसाई ने की सफलता हासिलफैमिली सपोर्ट से मिली सक्सेस

भविष्य के पिता गोपाराम देसाई अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट पद पर कार्यरत हैं। माता ललिता देसाई सरकारी स्कूल में टीचर हैं। बहन हिमाक्षी देसाई एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। भविष्य का कहना है कि उन्हें यह सक्सेस फैमिली के सपोर्ट से ही मिली है। स्टडी को लेकर माता-पिता ने काफी सपोर्ट किया। उन्हीं के आशीर्वाद और सहयोग से कई कंपटीशन एग्जाम क्लियर किए।

सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मिली प्रेरणा

भविष्य ने कॉलेज में दाखिला लेते वक्त ही तय कर लिया था कि उन्हें सिविल सर्विसेज में जाना है। इसकी प्रेरणा उन्हें विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मिली। उनका टारगेट था कि उन्हें 100 के अंदर रैंक चाहिए। अपने लक्ष्य पर फोकस कर दिन-रात पढ़ाई कर तैयारी में जुटे रहे और उम्मीद से ज्यादा बड़ी सफलता हासिल की।

 IAS बनने के लिए 55 लाख की नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, पहले ही प्रयास में भविष्‍य देसाई ने की सफलता हासिलऐसे मिली सफलता (UPSC Success Story)

भविष्‍य देसाई ने बताया था कि उन्‍हें बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक था। जिनका फायदा उन्‍हें यूपीएससी एग्‍जाम के दौरान मिला। अपनी सफलता की कुंजी के विषय में बताते हुए उन्‍होंने कहा था कि वह अपनी पढ़ाई को बहुत फोकस के साथ कर रहे थे। वह इस बात को लेकर बेहद क्लियर थे कि उन्‍हें यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए किन-किन किताबों को पढ़ने की जरूरत है। इसी मेहनत के बल पर उन्‍होंने यूपीएससी 2021 की परीक्षा में 29वीं रैंक प्राप्‍त की। खास बात यह रही कि उन्होंने बिना कोचिंग क्लास ज्वॉइन किए घर में रहकर ही यूपीएससी की पढ़ाई की और खुद की समझ से बड़ी सफलता हासिल की।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News