UPSC Success Story: आज की यूपीएससी की सक्सेस स्टोरी (UPSC Success Story) काफी इंस्पिरेशनल है। देखा जाए तो कई लोग फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस को आईएएस ऑफिसर की भूमिका बहुत ही प्रभावशाली ढंग से निभाते है। इनका रोल भी काफी दमदार होता है। असल जिंदगी में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया को छोड़ समाज की सेवा करने की सोचते है। आज एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर छोड़ दिया और यूपीएससी (UPSC Success Story) की परीक्षा को अपना लक्ष्य बनाने का फैसला किया। आइए जानते है अभिनेत्री एच एस कीर्थाना की कहानी के बारे में जिन्होंने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा में 167वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनी।
टेलीविजन की दुनिया छोड़ की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी
सबसे पहले इन्होंने एडमिनिस्ट्रेटिव एग्जाम पास किया और दो साल तक बतौर केएएस ऑफिसर काम भी किया, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। कई फिल्में और टीवी शो करने वाली बाल कलाकार एच एस कीर्थाना टीवी की चकाचौंध दुनिया को छोड़ यूपीएससी की तैयारी में अपना समय लगा दिया। हालांकि, उन्होंने छठे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। पांच बार लगातार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी। इसी मेहनत के बल पर वह आज एक आईएएस अफसर है।
कीर्थाना ने किया टीवी सीरियल्स में रोल (UPSC Success Story)
कीर्थाना एच एस कर्पूरदा गोम्बे, गंगा-यमुना, मुदिना आलिया, उपेन्द्र, ए, कनूर हेग्गादती, सर्कल इंस्पेक्टर, ओ मल्लिगे, लेडी कमिश्नर, हब्बा, डोरे, सिम्हाद्रि जैसे लोकप्रिय दैनिक सीरियल्स और जननी, चिगुरु और पुतानी जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
PCS Officer से IAS Officer तक का सफर
अपनी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले कीर्थाना वर्ष 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (KAS) परीक्षा में शामिल हुईं और अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने दो साल तक KAS Officer के रूप में काम किया और फिर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठने का फैसला किया और अपनी तैयारी शुरू कर दी। कीर्थाना (H S Keerthana) पहली बार वर्ष 2013 में यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Services) के लिए उपस्थित हुईं। इसके बाद वह पांच बार UPSC CSE परीक्षा में शामिल हुईं लेकिन सफल नहीं हो सकीं। लेकिन वर्ष 2020 में पांच प्रयासों के बाद IAS कीर्थाना (H S Keerthana) छठी बार में यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Services) के लिए उपस्थित हुईं और वह सफल हुईं। कीर्थाना (H S Keerthana) अखिल भारतीय रैंक (AIR) 167 के साथ IAS Officer बन गईं।