UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर

By
On:
UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर
UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर

UPSC Success Story: देश में यूपीएससी की परीक्षा प्रत्‍येक वर्ष आयोजित की जाती है। इसे सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसके बावजूद भी लाखों उम्मीदवार प्रतिवर्ष अपनी किस्मत आजमाते हैं और उनमें से कई सफलता हासिल भी करते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और सच्ची लगन का होना बहुत जरूरी है। तब जाकर कहीं सफलता प्राप्‍त होती है। कई उम्‍मीदवार असफलताओं के बावजूद सफलता की जिद्द रखते है। उन्‍हीं में से एक गुंजन द्विवेदी भी हैं जिन्होंने इस परीक्षा को क्रैक किया है। दो बार लगातार असफल होने के बाद तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्‍त हुई। बता दें कि गुंजन द्विवेदी (IAS Gunjan Dwivedi) की कहानी सभी उम्‍मीदवार के लिए काफी प्रेरणादायक है।

UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर
UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर

आईएएस गुंजन द्विवेदी की शिक्षा (UPSC Success Story)

गुंजन द्विवेदी (IAS Gunjan Dwivedi) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज से वर्ष 2014 में राजनीति शास्त्र से बीए किया। ग्रेजुएशन करने के तुरंत बाद वे IAS की तैयारियों में जुट गईं। गुंजन अपने बड़े भाई एडवोकेट समन्वय धर द्विवेदी के चैंबर में पढ़ाई करती थी।

UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर
UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर

2014 में शुरू की तैयारी (UPSC Success Story)

गुंजन मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। गुंजन का शुरू से ही आईएएस बनने का सपना था। ऐसे में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से 2014 में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करी दी थी।

UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर
UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर

लगातार दो बार मिली असफलता (UPSC Success Story)

साल 2016 में गुंजन ने UPSC की परीक्षा दी। इस परीक्षा में वे प्री-एग्जाम भी क्लियर नहीं कर सकी। इससे उनका दिल टूट गया। उन्होंने अगले साल फिर UPSC Exam दिया। इस बार भी उन्हें नाकामी हाथ लगी। गुंजन ने दूसरे प्रयास के लिए कड़ी मेहनत की और 2017 में दूसरा प्रयास किया। लेकिन, इस बार भी किस्मत को उनकी हार मंजूर थी। ऐसे में उन्हें इस बार भी असफलता मिली। गुंजन इस बार भी प्रीलिम्स की परीक्षा में फेल हो गई। दो बार प्रीलिम्स में फेल होने पर कोई भी व्यक्ति अधिक हताश हो सकता है। हालांकि, गुंजन ने निराशा की भावना से बाहर निकलकर खुद को तीसरे प्रयास के लिए तैयार किया। दो बार लगातार प्रीलिम्स में असफल होने के बाद भी गुंजन हार नहीं मानीं। उन्होंने UPSC की तैयारियों में कोई कमी नहीं आने दी।

2019 में 9वीं रैंक के साथ प्राप्त की सफलता(UPSC Success Story)

गुंजन ने साल 2019 में अपना तीसरा प्रयास किया और इस बार उन्होंने प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा को पास कर इंटरव्यू में जगह बनाई। वहीं, इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा को पास कर लिया। साल 2019 में घोषित हुए परीक्षाफल में वे ऑल इंडिया में 9वीं रैंक के साथ आईएएस टॉपर भी बन गईं।

UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर
UPSC Success Story: दो बार लगातार प्रीलिम्स में मिली असफलता, फिर तीसरे प्रयास में ऐसे बनीं गुंजन द्विवेदी IAS ऑफिसर

गुंजन ने युवाओं का दी सलाह (UPSC Success Story)

गुंजन बताती हैं कि सिविल सर्विसेज में कामयाबी के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देना बेहद जरूरी है। इससे लगातार बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है और प्रैक्टिस भी होती है। पढ़ाई के घंटों के बारे में गुंजन (IAS Gunjan Dwivedi) बताती हैं कि कोई जरूरी नहीं कि आप 18-20 घंटे की पढ़ाई करें, पढ़ाई के 5-6 घंटे भी कम नहीं होते अगर आप पूरी एकाग्रता से नियमित पर लगे रहते हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News