UPSC Success Story: डॉक्टर से बने IAS, बिना कोंचिंग के एक बार में क्लियर किया यूपीएससी, ऐसे की थी पढ़ाई
UPSC Success Story : देश के लाखों युवा यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC CSE EXM) पास कर आईएएस या आईपीएस (IAS-IPS) अधिकारी बनने की चाहत रखते है, लेकिन ऐसे बहुत ही कम उम्मीदवार होते है, जो इस परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस-आईपीएस बनते है। आज हम आपको एक ऐसे मेहनती आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने डॉक्टर होने के साथ अपनी ड्यूटी और यूपीएससी की पढ़ाई दोनों पर फोकस किया और पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लियर कर लिया।
कौन है डॉ. आदित्य शर्मा? (UPSC Success Story)
डॉ. आदित्य शर्मा के पिता का नाम अजय शर्मा है जो इंश्योरेंस सर्वेयर हैं जबकि मां नीरा शर्मा सेंट एनीज-32 में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं। डॉ. आदित्य शर्मा ने सेंट एनीज सेक्टर-32 में वर्ष 2016 में 95 प्रतिशत हासिल कर स्कूल में मेडिकल में टॉप किया था। बड़ी बहन डॉ. आकांक्षा शर्मा पीजीआई चंडीगढ़ से डीएम नेफ्रोलॉजी कर रही हैं। वहीं सात मिनट छोटी ट्विन बहन आरुषि शर्मा ने पीयू से बीडीएस की है।
बता दें कि डॉ. आदित्य शर्मा ने चंडीगढ़ सेक्टर 35 के गुरु गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई की है। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के तुरंत बाद ही उन्होंने नीट का एग्जाम दिया जो पहले बार में ही क्लियर हो गया। इसके साथ ही उन्होंने एमबीबीएस के लिए उनका सिलेक्शन गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज चंडीगढ़ सेक्टर 32 में हुआ। जहां 6 सालों के दौरान उन्होंने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की पढ़ाई भी की।
UPSC Success Story: डॉक्टर से बने IAS, बिना कोंचिंग के एक बार में क्लियर किया यूपीएससी, ऐसे की थी पढ़ाई
ऐसे की थी पढ़ाई (UPSC Success Story)
तैयारी के लिए आदित्य शर्मा ने स्टैटिक सब्जेक्ट और करंट इवेंट्स से जुड़े सभी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ा था। प्री परीक्षा के लिए उन्होंने सभी 100 प्रश्नों को सॉल्व करने की योजना बनाई। इसके बाद उन्होंने मेन्स परीक्षा की तैयारी करते समय प्रत्येक जनरल स्टडीज पेपर और अपने वैकल्पिक विषय, मेडिकल साइंस की अलग से तैयारी की।
डॉक्टर आदित्य ने उत्तर को बेहतर बनाने के लिए मैप्स, डायग्राम और फ़्लोचार्ट जैसे विभिन्न तरीकों की खूब प्रैक्टिस की थी, जिसका फायदा उन्होंने मेन्स परीक्षा के दौरान मिला था। डॉक्टर आदित्य शर्मा ने UPSC CSE परीक्षा को पहले ही प्रयास में क्लियर कर दिखाया है और 70वीं रैंक हासिल की थी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇