महज 12 पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा, बैतूल की प्रतिभा ने मनवाया लोहा
UPSC Result : मध्यप्रदेश के बैतूल निवासी और वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर एवं उषा सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह ठाकुर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में असिस्टेंट डायरेक्टर (कॉरपोरेट लॉ) पद के लिए आयोजित परीक्षा पास कर ली है।
यूपीएससी ने महज 12 पदों के लिए दिसंबर 2023 में लिखित परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें सफल होने के बाद बीते माह 21 अगस्त को यूपीएससी भवन दिल्ली में हिमांशु का साक्षात्कार हुआ था। जिसका आज परिणाम घोषित हुआ। जिसमें हिमांशु की ऑल इंडिया दसवी रैंक आई है।
भाई का भी हो चुका UPSC में चयन
हिमांशु सिंह अंतरराष्ट्रीय वालीवॉल खिलाड़ी स्वर्गीय नारायण सिंह ठाकुर के पोते, प्रसिद्ध शिक्षाविद् केबी सिंह (पाथाखेड़ा) के नाती, वर्ष 2014 में यूपीएसएसी की सिविल सेवा में सफल रहे अजित सिंह ठाकुर के भाई तथा सुरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं वीरेंद्र सिंह ठाकुर के भतीजे हैं।
- Read Also : bike stunt video : बाइक में न अगला पहिया है न हैंडल, फिर भी भर रही फर्राटे
- Read Also : Subhadra Yojana : पीएम मोदी ने किया सुभद्रा योजना का शुभारंभ, मिलेंगे 50 हजार
इस स्कूल से हुई प्रारंभिक शिक्षा
हिमांशु ने प्रारंभिक शिक्षा सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में करने के उपरांत एशिया के सबसे पुराने (वर्ष 1855) शासकीय विधि महाविद्यालय (जीएलसी ) मुंबई में पांच वर्षीय लॉ की पढ़ाई की थी। हिमांशु सिंह को मिली सफलता पर अनेक लोगों ने उन्हें एवं ठाकुर परिवार को बधाई दी है।
- Read Also : Bollywood News : इंडिया के बाद अब जापान में जलवे दिखाएगी किरण राव की लापता लेडीज
- Read Also : Zarine Khan Viral Video : ज़रीन खान का पुल-अप वर्कआउट आपको जिम जाने को कर देगा मजबूर
- Read Also : PM Asha Yojana : पीएम अन्नदाता आय संरक्षण योजना रहेगी जारी, 35000 करोड़ रुपये मंजूर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com