संघ लोक सेवा आयोग (UPSC CSE) द्वारा 30 मई को जारी किए गए रिजल्ट को देखकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले उत्तम भारद्वाज कूद पड़े। उन्होंने 121 वें स्थान पर अपना नाम देखने के बाद पूरे परिवार को बताया कि अब वह आईएस बन गए हैं, यह बात सुन परिवार भी खुशियों से उछल पड़ा। परिवार से लेकर पड़ोसियों तक के बीच मिठाई बांट दी गई। लेकिन, जब सच पता चला तो सबके होश उड़ गए।
दरअसल, जरा सी चूक की वजह से उत्तम भारद्वाज को गलतफहमी का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी गलती हुई रोल नंबर के आखिरी नंबर पर ध्यान ना देने के कारण। उत्तम ने जब अपना रोल नंबर डायरी में नोट किया था तो उन्होंने आखिरी नंबर गलत लिख दिया था। जब उन्होंने रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर यह रोल नंबर डाला तो उन्हें नाम ही दिखाई दिया। रिजल्ट देखते ही उन्हें लगा कि अब सफलता हाथ लग गई है।
उत्तम ने मांगी माफी
उत्तम भारद्वाज को बाद में पता चला कि 121वीं रैंक लाने वाले वह नहीं बल्कि राजस्थान की उत्तम उत्तम भारद्वाज एक लड़की हैं। यह जानकारी होने के बाद उत्तम ने माफी मांगते हुए चिट्ठी में लिखा, ‘ मैं उत्तम, अपने दिल की गहराइयों के साथ बता रहा हूं कि मुझे दुख है कि मेरी दस्तावेज डायरी में रोल नंबर को नोट करते समय मेरी गलती के चलते UPSC CSE 2021 में मेरे चयन होने की गलत सूचना फैल गई थी। कृपया मुझे इस गलती के लिए माफ करें।
उत्तम को लगा सदमा
अपनी चूक समझ में आने के बाद उत्तम को सदमा आ गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटनाक्रम के बाद परिवार वालों ने उत्तम को समझाने की कोशिश की कि वह अगली बार मेहनत करेंगे तो जरूर सफल हो जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। श्रुति शर्मा को पहली रैंक हासिल हुई है वहीं अंकिता अग्रवाल को दूसरी और गामिनि सिंगला को तीसरी जगह मिली है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
उत्तम के साथ हुई इस घटना पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने संबल देने का भी काम किया। शुभम गुप्ता नाम के एक टि्वटर यूजर ने कमेंट किया कि लिस्ट में रोल नंबर भी देते हैं, यह यूपीएससी अटेम्प्ट करने कैसे चला गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ऐसे लोग आईएस बनने के लायक नहीं हैं, अच्छा हुआ इनका सिलेक्शन नहीं हुआ।’
News & Image Source : https://www.jansatta.com/trending-news/uttam-bhardwaj-saw-wrong-roll-number-in-upsc-cse-2022-result-he-distributed-sweets/2202087/