UPSC Forest Service: यूपीएससी ने घोषित किए भारतीय वन सेवा (प्रधान) के लिए पात्र पाए उम्मीदवारों के नतीजे, यहां देखें इनकी सूची

UPSC Forest Service: यूपीएससी ने घोषित किए भारतीय वन सेवा (प्रधान) के लिए पात्र पाए उम्मीदवारों के नतीजे, यहां देखें इनकी सूची
Source: Credit – Social Media

UPSC Forest Service: (नई दिल्ली)। यूपीएससी ने विगत 28 मई, 2023 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 के माध्‍यम से लिए गए स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट में भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की घोषणा कर दी है। जारी परिणाम के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2023 में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।

इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2023 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I (डीएएफ-I) में पुन: आवेदन करना होगा। डीएएफ-I को भरने तथा जमा करने की तारीखों तथा इससे संबंधित महत्‍वपूर्ण अनुदेशों की घोषणा, आयोग की वेबसाइट के माध्‍यम से यथासमय की जाएगी।

यहां देखें इनकी सूची (UPSC Forest Service)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2023/jun/doc2023612210701.pdf

उम्‍मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रांरभिक) परीक्षा, 2023 के माध्‍यम से लिए गए स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट के अंक, कट-ऑफ अंक और उत्‍तर कुंजी, भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2023 की समस्‍त प्रक्रिया के पूरा होने अर्थात् भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2023 का अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे।

संघ लोक सेवा आयोग का एक सुविधा केन्द्र है, जो आयोग परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास स्थित है। उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्‍टीकरण आयोग के उक्‍त सुविधा केन्द्र से, व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्‍त कर सकते हैं। उम्मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in के माध्‍यम से भी अपने परिणाम से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News