UPI Cash Deposit | अब बैंक जाने की झंझट खत्‍म, मोबाइल के जरीए ATM में होंगे पैसे जमा, यहां जानें कैसे

UPI Cash Deposit, ATM Cash Deposit | Cardless Cash Deposit की कामयाबी को देखते हुए RBI ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने हाल में यूपीआई से जुड़ी एक अहम घोषणा की है। आरबीआई ने अपनी बैंकिंग प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने और देश भर में ग्राहकों के लिए सुविधा में सुधार करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए यूपीआई के जरिए एटीएम में नगद पैसा जमा करने की सुविधा लागू करने का ऐलान किया है।

इस फीचर के जरिए ग्राहक एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर सीधे अपने बैंक अकाउंट्स में पैसा जमा कर सकेंगे। यानी आरबीआई ने अब UPI से पैसे जमा करवाने की सुविधा भी जोड़ दी है। तो चलिये आपको भी बताते हैं कि आप कैसे कर पाएंगे-

UPI Cash Deposit | कैसे होंगे पैसे जमा

आरबीआई की तरफ से तो इसको लेकर घोषणा कर दी गई है। लेकिन बैंकों की तरफ से अभी तक इस पर साफ नहीं किया गया है कि आखिर ये कैसे काम करेगी। लेकिन अभी तक सामने आई जानकारी की मानें तो आपको एटीएम की स्क्रीन पर UPI/QR Code का ऑप्शन दिया जाएगा। जब आप इसे स्कैन कर लेंगे तो आपको बैंक डिटेल दर्ज करनी होगी।

यानी QR Code स्कैन करने के बाद जब आप UPI PIN दर्ज करेंगे तो आपकी बैंकिंग डिटेल स्क्रीन पर नजर आने लगेगी। यहां पर आपसे डिटेल कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा। एक बार आप इसे कंफर्म करेंगे तो एटीएम मशीन में नकद रखना होगा। इसके बाद पूरा प्रोसेस वैसा ही होगा जैसा कार्डलेस डिपॉजिट के दौरान किया जाता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment