बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे क्रमांक 69 पर सोमवार शाम को हुए हादसे में मृतकों एवं घायल युवक की शिनाख्त हो गई है। इनमें से 2 कोटमी के और एक गोलाई निवासी है। सूचना मिलने पर परिजन भी शाहपुर पहुंच गई है। दो युवकों की मौत से परिजन गमगीन हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को भौंरा क्षेत्र में सूखी नदी के पास नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक को रौंदा दिया था। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे शाहपुर अस्पताल पहुंचाया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। हालत में सुधार न होने से उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
भौंरा के पास भीषण हादसा : बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत और एक गंभीर घायल
भौंरा चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने युवकों की शिनाख्त के प्रयास किए। तीनों की शिनाख्त हो चुकी है। हादसे में मृत युवक रामदयाल पिता मुन्ना कुमरे (20) निवासी कोटमी तहसील शाहपुर और पप्पू मर्सकोले (30) निवासी गोलई तहसील घोड़ाडोंगरी हैं। वहीं घायल युवक दिलीप पिता गुड्डूृ कुमरे (22) निवासी कोटमी है।
Tragic Accident : बरेठा घाट में बाइक पर पलटा ट्रक, दबने से महिला की हुई मौत, मोटर साइकिल चालक गंभीर
पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर युवकों के परिजन भी शाहपुर पहुंच चुके हैं। परिजनों ने बताया कि वे लोग घर से भौंरा मेले में जाने का कहकर निकले थे। वे यही सोच रहे थे कि मेले से घूम कर शाम तक वापस आ जाएंगे, लेकिन उनकी जगह इस हादसे की खबर उन्हें मिली।
Accident : खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो लोगों की मौके पर मौत, मजदूरी करके जा रहे थे घर वापस