Upcoming Smartphones: लेना है नया फोन तो थोड़ा करें इंतजार, इस महीने आ रहे iPhohe14 जैसे फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मचाएंगे धमाल

Upcoming Smartphones: लेना है नया फोन तो थोड़ा करें इंतजार, इस महीने आ रहे iPhohe14 जैसे फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मचाएंगे धमाल

Upcoming Smartphones: इस पूरे साल भर सभी कंपनियों ने बेहतरीन स्‍मार्टफोन लांच किए है। साल का आखरी महीना चल रहा है और कम्‍पनियां भी इस महीने अपना स्‍मार्टफोन लांच कर रही है। इस साल सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहने वाला आईफोन14 भी नए स्‍मार्टफोन के आगे फीका पड़ जाएगा। फोन में शानदार कैमरों के साथ, मस्‍त-मस्‍त डिजाइन और डिस्‍प्‍ले भी कमाल के मिल रहे हैं। आईए जानते है कौन इस महीने लांच होने वाले स्‍मार्टफोन की लिस्‍ट…

Xiaomi 13 Release Date, Price and Specs Rumours - Upcoming Smartphone: लेना है नया फोन तो थोड़ा करें इंतजार, इस महीने आ रहे iPhohe14 जैसे फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मचाएंगे धमाल

Xiaomi 13 Series

इसके साथ ही आपको बता दे की Xiaomi 13 सीरीज को 1 दिसंबर को लॉन्च किया जाना था। लेकिन इसकी लॉन्चिंग (Upcoming Smartphones) टाल दी गई है। साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि फोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो सीरीज में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। डिजाइन एक जैसा होगा। वैनिला मॉडल का डिजाइन फ्लैट होगा और प्रो मॉडल की बॉडी कर्व्ड होगी। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।

Realme 10 Pro and 10 Pro+ arrive with 108 MP cameras, Android 13 -  Upcoming Smartphone: लेना है नया फोन तो थोड़ा करें इंतजार, इस महीने आ रहे iPhohe14 जैसे फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मचाएंगे धमाल

Realme 10 Pro Series

अगर आपको Realme 10 Pro सीरीज की लॉन्चिंग के बारे में बताएं तो इसके लॉन्च डेटा का खुलासा हो गया है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है की दो मॉडल Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ मार्केट में आएंगे। चीनी मार्केट में फोन आ चुके हैं तो फीचर्स हमारे सामने हैं। रियलमी 10 प्रो में 6.7 इंच का डिस्प्ले और 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा। साथ ही फोन में 108MP का दमदार कैमरा मिलेगा और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। साथ ही 5000mAh की बैटरी मिलेगी। Realme 10 Pro+ में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। 108MP कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। बैटरी भी 5000mAh की मिलेगी।

Tecno Phantom X2 5G Price | Pre-order | Availability in your Country -  लेना है नया फोन तो थोड़ा करें इंतजार, इस महीने आ रहे iPhohe14 जैसे फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मचाएंगे धमाल

Tecno Phantom X2

आपको बता दें इस बार सबसे पहले Tecno इस महीने की शुरूआत ही में Tecno Phantom X2 लॉन्च करने वाला है, जो 7 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस दुबई में होगी। इसके साथ ही इसके फीचर्स भी लिक कर दिए गए हैं। फोन में 6. 8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलेगा। जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और कार्व्ड AMOLED स्क्रीन होगी। वही इस फोन में 64 एमबी का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32mp का सेल्फी सूट मिलेगा। फोन में 5,100mAh की बैटरी भी होगी और यह एंड्रॉयड 12 पर चलने की उम्मीद है।

Huawei launches 10th generation flagship of nova series | Corporate-news –
लेना है नया फोन तो थोड़ा करें इंतजार, इस महीने आ रहे iPhohe14 जैसे फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मचाएंगे धमाल

Huawei Nova 10 SE

आपको बता दे की huawei दो दिसंबर को चीन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए मॉडल लॉन्च करने वाले थे, लेकिन यह प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी गई है। नई तारीख के बारे में अभी कुछ खुलकर नहीं बताया गया है। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि दो फोन लॉन्च किए जाएंगे जिनके नाम Huawei Enjoy 50z और Huawei Nova 10 SE हैं। ये दोनों 4जी फोन होंगे और उम्मीद की जा रही है कि इनकी कीमत भी कम होगी।

यदि आप भी नया फोन लेने का प्‍लान कर रहे है तो थोड़ा इंतजार कर इन स्‍मार्टफोन (Upcoming Smartphones) को खरीद सकते है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News