Unnao Viral Video : टोल प्लाजा कर्मियों और बारातियों के बीच मारपीट का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ तेजी से वायरल

Unnao Viral Video: Video of fight between toll plaza personnel and wedding procession went viral on social media.

उन्नाव: Unnao Viral Video यूपी के उन्नाव जिले में पैसे के विवाद में टोल प्लाजा कर्मियों और बारातियों के बीच मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बराती और टोल कर्मी के बीच पैसों को लेकर विवाद होने लगा।

विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। वायरल वीडियो दो मिनट 25 सेकेंड का है। इस मामले में टोल प्लाजा कर्मी की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर अजगैन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह घटना 6 मई की बताई जा रही है। Betul Update इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस के मुताबिक, लखनऊ-कानपुर हाइवे पर नवाबगंज में टोल प्लाजा है। प्लाजा के बूथ नंबर 15 पर एक कार आई लेकिन उसमें फॉस्टटैग नहीं लगा था। जब प्लाजा के कर्मचारियों ने पैसे मांगे तो कार का ड्राइवर गाड़ी लेन के किनारे से होकर भगाने लगा ऐसे में बूथ संचालक ने गाड़ी को रोकना चाहा। कार को रोकने के लिए कार सवार प्लाजा कर्मी से विवाद करने लगे। तब तक कार सवार के बाकी साथी भी आ गए। नीचे देखें घटना को लेकर वायरल हो रहा वीडियो…

टोल प्लाजा पर मारपीट {Fighting at toll plaza}

बात काफी बढ़ गई और टोल प्लाजा पर मारपीट शुरू हो गई। टोलकर्मी का आरोप है कि आरोपियों ने डंडों से भी उनकी पिटाई की। जानकारी के मुताबिक, कार बारात से आ रही थी। तहरीर के मुताबिक सात आठ गाड़ियों में लगभग पन्द्रह बीस लोग सवार थे और यह लोग डंडे और रॉड से टोल कर्मियों को मारने लगे।

घटना में सात टोल कर्मी घायल {Seven toll workers injured in the incident}

मारपीट की घटना में सात टोल कर्मी घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है. अजगैन थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया की वह लोग लखनऊ के मोहनलालगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। विवाद पैसों के लेन देन को लेकर हुआ था, जो मारपीट की घटना में बदल गया।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button