बैतूल में अनूठा आयोजन, रैंप पर दिखी आदिवासी समाज की विरासत और संस्कृति की झलक

 

बैतूल में अनूठा आयोजन, रैंप पर दिखी आदिवासी समाज की विरासत और संस्कृति की झलक

भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित हुआ आदिवासी फैशन शो, पारंपरिक वेशभूषा और लोकनृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

संस्कृति की झलक : बैतूल। भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने राज्य स्तरीय आदिवासी फैशन शो का आयोजन किया, जिसने इतिहास रच दिया। रानी दुर्गावती स्टेडियम और ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, और लोकनृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आदिवासी फैशन शो रहा, जिसमें राज्य भर के आदिवासी युवक-युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने रैंप पर अपनी पारंपरिक वेशभूषा और कलाकारी का प्रदर्शन किया। इन वेशभूषाओं में आदिवासी समाज की समृद्ध विरासत और संस्कृति की झलक साफ नजर आई। साथ ही, मंच पर लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को जीवंत कर दिया।

संस्कृति के प्रति जागरूकता का संदेश

जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया कि जयस के कार्यकर्ताओं ने कई दिनों की मेहनत और बैठकों के बाद इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी। जयस ने इस ऐतिहासिक आयोजन के जरिए यह संदेश दिया कि आदिवासी समाज अपनी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

परम्पराओं और कलाओं का प्रदर्शन

कार्यक्रम में जयस के पदाधिकारियों ने आदिवासी समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस भव्य आयोजन ने युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति गर्व महसूस कराया। जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने कहा यह कार्यक्रम आदिवासी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए आदिवासी कलाकारों ने अपनी परंपराओं और कलाओं का प्रदर्शन किया। यह आयोजन बैतूल जिले में ऐतिहासिक कार्यक्रम माना जा रहा है। कार्यक्रम के बाद युवाओं ने अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। आदिवासी समाज इस आयोजन को लेकर बेहद गौरवान्वित है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment