UCO Bank Apprentice Bharti 2024: यूको बैंक दे रहा 556 युवाओं को अपरेंटिस का मौका, 16 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

UCO Bank Apprentice Bharti 2024: यूको बैंक दे रहा 556 युवाओं को अपरेंटिस का मौका, 16 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 : यूको बैंक के द्वारा अप्रेंटिस भर्ती की ऑफिशियल अधिसूचना जारी हो गई है। जिसके अंतर्गत 556 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को मौका दिया जायेगा। बैंक द्वारा यह अधिसूचना 2 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।

यूको बैंक अपरेंटिस के लिए आवदेन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार यूनाइटेड कमर्शियल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित प्रक्रिया का विस्तृत विवरण हम आपको आर्टिकल में देंगे।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Post details

यूको बैंक मे अपरेंटिस भर्ती के अंतर्गत 556 पदों पर अप्रेंटिस पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी की नियुक्ति की जाएगी। राज्यों के अनुसार उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

अंडमान और निकोबार01
आंध्र प्रदेश7
अरुणाचल प्रदेश1
असम24 (HI 01)
बिहार39 (HI 01)
चंडीगढ़4
छत्तीसगढ़10
दादरा नागरा हवेली1
दमन और दीव2
गोवा1
गुजरात18
हरियाणा14
हिमाचल प्रदेश27 (HI 01)
जम्मू और कश्मीर3
झारखंड12
कर्नाटक11
केरल9
लक्षद्वीप1
मध्य प्रदेश28 (HI 01)
महाराष्ट्र31 (HI 01)
मणिपुर2
मेघालय1
मिजोरम1
नागालैंड1
नई दिल्ली13
ओडिशा44 (HI 01)
पांडिचेरी2
पंजाब24 (HI 01)
राजस्थान39 (HI 01)
सिक्किम1
तमिलनाडु20
तेलंगाना8
त्रिपुरा4
उत्तर प्रदेश47 (HI 01)
उत्तराखंड8
पश्चिम बंगाल85 (HI 01)
कुल पद संख्या544+10 = 556

UCO Bank Apprentice Bharti 2024  Education Qualifications

इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Application fees

यूको बैंक अपरेंटिस वैकेंसी के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

UCO Bank Apprentice Bharti

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को  सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी NCL को 3 साल, एससी, एसटी को 5 साल, पीडब्ल्यूबी (OBC) को 13 साल, डीपीडब्ल्यूबीडी (SC/ST) को 15 साल और पीडब्ल्यूबीडी (UR/EWS) को 10 वर्ष की उपरी आयु में  छूट दिया जाएगा।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Selection Process

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों चयन शैक्षणिक योग्यता, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण  के आधार पर होगा। यदि आवेदक अधिक हो तो ऐसी स्थिति में लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती हैं। 

UCO Bank Apprentice Bharti 2024

  • सबसे पहले यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com/ job-opportunities पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर UCO Bank Apprentice 2024 के लिए दिए गए “Click Here to Apply Online” पर आपको क्लिक करना है।
  • आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन होगा जिसे ध्यानपूर्वक भरकर आपको उसे पूरा करना होगा।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • अब आपको“Login” के विकल्प पर क्लिक करें, और रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने यूको बैंक अपरेंटिस फॉर्म का नया पेज खुलेगा, इस आवेदन पत्र मे मांगी गई आवश्यक  जानकारी का विवरण दर्ज करना है।
  • उसके बाद सही प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करेंगे।
  • अब आपको कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना।
  • आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी चेक “Submit” पर क्लिक कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेंगे।

Important date

UCO Apprentice Form Start Date02/07/2024
UCO Bank Apprentice Last Date 202416/07/2024

Important Link 

UCO Bank New Notification PDF Click Here
UCO Bank Apprentice ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment